scorecardresearch
 

Weekly Tarot Rashifal: सिंह राशि वालों को मिलेंगे शुभ समाचार, आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह?

Weekly Tarot Rashifal: अगस्त का नया सप्ताह शुरू हो गया है. टैरो कार्ड रीडर दिशा भटनागर का कहना है कि इस सप्ताह कई राशियों में शुभ समाचार मिलने के योग बनते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
Weekly Tarot Rashifal: सिंह राशि वालों को मिलेंगे शुभ समाचार, जानें आपकी राशि के लिए कैसा है नया सप्ताह
Weekly Tarot Rashifal: सिंह राशि वालों को मिलेंगे शुभ समाचार, जानें आपकी राशि के लिए कैसा है नया सप्ताह

Weekly Tarot Rashifal: अगस्त का नया सप्ताह शुरू हो गया है. टैरो कार्ड रीडर दिशा भटनागर का कहना है कि इस सप्ताह कई राशियों में शुभ समाचार मिलने के योग बनते दिख रहे हैं. लेकिन यह सप्ताह कुंभ राशि वालों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

मेष (Aries)
Cards:- page of wands, six of wands
Angelic card: Chintamani Kali

आने वाला समय सफलता को दर्शा रहा है. किसी नए कार्य के लिए आपकी मेहनत आपको सही मार्ग और सफलता दोनों दे सकती है. आप अपने विरोधियों पर भी विजय पाएंगे. जरूरत से ज्यादा हितैषी बन रहे लोगों से सावधान रहें. महत्वपूर्ण फैसले लेने में जल्दबाजी न करे. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. भाग्य आपका साथ अवश्य देगा.
सलाह: किसी भी कार्य में जल्दबाजी बाद में नुकसान पहुंचा सकती है.

वृषभ (Taurus):-  
Cards: The Hierophant, Queen of Cups
Angelic card: Adharvana Kali

वर्तमान परिस्थिति उथल-पुथल भरी हो सकती है. कोई अध्यात्मिक गुरु या अनुभवी व्यक्ति द्वारा आपको महत्पूर्ण सलाह मिल सकती है. प्रेम संबंधों में सफलता मिल सकती है. मन में ईश्वर के प्रति श्रद्धा बढ़ेगी. स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर हो सकता है.
सलाह: विश्वास और धैर्य आपको मानसिक शांति प्रदान करेंगे.

Advertisement

मिथुन (Gemini):-
Cards: The wheel of fortune,Ten of wands
Angelic card: Ma Tara

आने वाला सप्ताह अत्याधिक परिश्रम वाला हो सकता है. कार्य का बहुत दवाब होगा, जिसके कारण मन अशांत रहेगा. धैर्य और बुद्धि का उपयोग करके आप सभी कार्यों को समय पर पूरा कर सकते हैं. जल्द ही सभी परिस्थितियां आपके अनुकूल हो जाएंगी. संतान संबंधी कोई शुभ समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सलाह: ईश्वर पर विश्वास बनाए रखें और अपना कार्य करते रहें.

कर्क (Cancer):-
Cards: Ten of Pentacles,Seven of Pentacles
Angelic card: Bhubaneswari  

आने वाला सप्ताह आपको थोड़ा परेशान कर सकता है. संबंधों में धोखा मिल सकता है, जिससे मानसिक शांति छिन सकती है. हालांकि जल्द ही आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. आपको उम्मीद से ज्यादा धन प्राप्त होगा. लेकिन इससे पहले मेहनत से मुंह ना मोड़ें.
सलाह: विपरीत परिस्थिति से बाहर निकलने का प्रयास करें.

सिंह (Leo)  
Cards: page of swords, king of Cups
Angelic card: Ardhanarishwar

नया सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकता है. कार्यक्षेत्र में तरक्की प्राप्त हो सकती है. यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको शुभ समाचार मिल सकता है. घर में पिता या पिता तुल्य व्यक्ति से प्यार और सम्मान भी भरपूर मिलेगा. घर में कोई मांगलिक उत्सव हो सकता है. परिजनों और मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं.
सलाह: साजिशकर्ता लोगों से थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.

Advertisement

कन्या ( Virgo):-
Cards: Four of Wands,The Empress
Angelic card: Raksha Kali

आने वाला सप्ताह आपके जीवन में खुशियां लेकर आने वाला है. विवाह को लेकर चिंताएं शीघ्र दूर होती नजर आ रही हैं. किसी महिला के कारण आपके जीवन में प्रेम या नौकरी के शुभ अवसर प्राप्त होंगे. यदि आप अपने जीवन में संतान के आगमन को प्रतीक्षा कर रहे हैं तो जल्द ही शुभ समाचार मिल सकता है.
सलाह: अच्छे कर्म करें. फल की चिंता बिल्कुल न करें.

तुला ( Libra):-
Cards: Ace of Pentacles,Eight of Wands
Angelic card: Brahmchari

आने वाले समय में आपको जीवन की सभी परेशानियों से अचानक से निजात मिल सकती है. नौकरी में प्रमोशन या नया ऑफर या शादी से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आपको अचानक से अपना जीवन चमत्कारिक रूप से बदलता नजर आएगा. यदि आप संतान संबंधी किसी परेशानी से छुटकारा चाहते थे तो वो भी शीघ्र सुलझता नजर आ सकता है.

वृश्चिक( Scorpio):-
Cards: Page of wands, Knight of pentacles,Two of wands
Angelic card: Aadiyogi

नया सप्ताह आपके ऊपर किसी विशिष्ट जिम्मेदारी या कार्य को लेकर आ सकता है. इस कार्य के सफल होने के बाद आपकी सफलता सुनिश्चित हो सकती है. आपके लिए समय अनुकूल होता दिख रहा है. आर्थिक स्थितियां पहले से बेहतर होती नजर आ रही है. जल्दबाजी और लापरवाही किसी भी अच्छे भले कार्य को बर्बाद कर सकती है.
सलाह: अत्मचिंतन करने से सफलता की राह आसान होगी.

Advertisement


धनु (Sagittarius):-
Cards: The Hierophant,The Sun
Angelic card: Adharvana Kali

नया सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. पारिवारिक, सामाजिक या व्यवसाय संबंधी मामलों में सफलता मिल सकती है. पिता या पिता तुल्य व्यक्ति से सहायता प्राप्त हो सकती है. घर परिवार में कोई मांगलिक उत्सव हो सकता है. संतान को लेकर जो भी समस्या थीं, वो जल्द समाप्त हो सकती हैं.
सलाह: खुश रहिए और दूसरो को भी खुशियां दीजिए.

मकर (Capricorn):-
Cards: Six of Pentacles,Ace of Pentacles
Angelic card: Shivlinga

नया सप्ताह आपके लिए तरक्की के नए रास्ते खोलने जा रहा है. आपको धनागमन के नए स्रोत मिल सकते हैं. आप दूसरों की आर्थिक रूप से मदद कर सकते है. आपके प्रेम संबंधों में यदि गलतफहमियों ने जगह ले ली थी तो अब वो सब सुलझ जाएंगी और प्रेम संबंध पहले से और बेहतर हो सकेंगे.
सलाह: अपने जीवन के हर अनुभव से सीख लें.

कुंभ (Aquarius):-
Cards: Five of Pentacles, six of wands
Angelic card: Dakshna Kali

नया सप्ताह आपके लिए कठिनाई भरा हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति भी लड़खड़ा सकती है. धन का व्यर्थ उपयोग करने की गलती न करें. धैर्य और शांति बनाए रखना जरूरी है. आत्मविश्वास और बुद्धि से आप इस बुरे वक्त को पार कर सकते हैं. आपको नौकरी के कारण स्थान परिवर्तन भी हो सकता है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
सलाह: बुरा वक्त आपको अच्छे-बुरे की बेहतर पहचान करना सिखाएगा.

Advertisement

मीन (Pieces):-  
Cards: The Hanged Man, Queen of Swords
Angelic card: Tripurasundari Devi

नया सप्ताह आपके जीवन में उथल-पुथल को लेकर आ सकता है. आप खुद को चारों तरफ से समस्याओं से घिरा हुआ महसूस करेंगे. लेकिन इसके बाबजूद आप धैर्य और हिम्मत बनाए रखेंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंध भी अच्छा रह सकता है.
सलाह: सही-गलत का फैसला करने से पहले आत्मचिंतन और ध्यान करें.

 

Advertisement
Advertisement