scorecardresearch
 

Weekly Tarot Rashifal: जुलाई के आखिरी हफ्ते में 4 राशियों को होगा लाभ, जानें टैरो कार्ड से अपना हाल

Weekly Tarot Rashifal: टैरो कार्ड्स के मुताबिक, जुलाई का चौथा सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. ये सप्ताह 24 जुलाई से 30 जुलाई तक रहेगा. ऐसे में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति की वजह से वृषभ, कन्या सहित 3 राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह काफी शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं कि कैसा रहेगा ये नया सप्ताह.

Advertisement
X
टैरो राशिफल (24 जुलाई से 30 जुलाई)
टैरो राशिफल (24 जुलाई से 30 जुलाई)

Weekly Tarot Rashifal: जुलाई माह का चौथा सप्ताह टैरो कार्ड्स के अनुसार मेष, वृषभ, कर्क, कन्या और वृश्चिक के लिए फलदायी रहेगा. इस नए सप्ताह की शुरुआत सावन के चौथे सोमवार व्रत या अधिकमास के पहले सावन सोमवार व्रत से होने जा रही है. ये सप्ताह 24 जुलाई से 30 जुलाई तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस नए सप्ताह की शुरुआत में कुछ राशियों को लाभ हो सकता है और कुछ राशियों को हानि. आइए ज्योतिर्विद दिशा भटनागर जी से जानते हैं कि टैरो कार्ड के मुताबिक आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.

1). मेष  (Aries)

कार्ड्स: Temperance,Two of Pentacles
आने वाला सप्ताह आपके लिए अच्छी सफलता ले कर आ सकता है. जो आपके पास नहीं है, उसको लेकर चिंता न करें, बल्कि जो भी आपके पास है, उसकी कद्र करें. अपने कार्य क्षेत्र और परिवार के बीच संतुलन बनाकर रखें. आपकी मेहनत जल्द ही आपको सफलता तक लेकर जा सकती है. विचारों को सकारात्मक रखें.

उपाय: व्यर्थ की चिंता करके मन को अशांत न करें. समय जल्द ही आपके अनुकूल हो जाएगा.

2). वृषभ (Taurus)

कार्ड्स: Wheel of Fortune, Knight of Pentacles
आने वाला समय आपकी किस्मत को बदलने वाला हो सकता है. आप अपनी आर्थिक स्थिति को अच्छा होता हुए देख सकते हैं. कठिन समय से अब राहत मिल सकती है. सब कुछ आपके अनुकूल होता हुआ नजर आ सकता है. मन प्रफुल्लित और आत्मविश्वास से भरा हुआ रह सकता है.

Advertisement

उपाय: आपसे मदद की उम्मीद रखने वालो की यथाशक्ति मदद करें.

3). मिथुन (Gemini)

कार्ड्स: Wheel of Fortune,Two of Pentacles
आने वाला समय आपकी किस्मत में बदलाव लेकर आ सकता है. लंबे समय से चली आ रही किसी कठिन परिस्थिति से अब आपको निजात मिल सकता है. कार्य की अधिकता रह सकती है. कार्य क्षेत्र और परिवार दोनो में सामंजस्य बनाना पड़ सकता है, पर आप धैर्यपूर्वक सभी स्थितियों में खुद को सामान्य बनाकर रखेंगे. घर परिवार में धार्मिक वातावरण रह सकता है.

उपाय: किसी भी परिस्थिति के अंत से विचलित न हों, नयी स्थिति का आरंभ अच्छा ही होगा.

4). कर्क( Cancer)

कार्ड्स: King of Wands, Page of Pentacles
आने वाला सप्ताह खुशी का कोई समाचार लेकर आ सकता है. यदि किसी नौकरी को लेकर सोच विचार कर रहे हैं, तो उससे संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आप अपनी योग्यता के बल पर अपनी एक नयी पहचान बना सकते हैं. मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है.

उपाय: अपने आप को पहचानें, आप बहुत योग्य हैं. मेडिटेशन करें.

5). सिंह ( Leo) 

कार्ड्स: Four of Wands,The Hierophant
आने वाला समय आपके लिए अच्छा रह सकता है. विवाह संबंधी कोई मांगलिक कार्य के होने की संभावना रह सकती है. घर परिवार में खुशनुमा वातावरण रह सकता है. किसी गुरु या धर्मगुरु से कोई लाभदायक सलाह मिल सकती है. जो आपके जीवन को प्रभावित कर सकती है. प्रेम प्रसंगों में ओर मजबूती आ सकती है. चारों तरफ का माहौल आपके लिए खुशियां लेकर आएगा. 

Advertisement

उपाय: बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लीजिए. ईश्वर को धन्यवाद दीजिए.

6).कन्या (Virgo) 

कार्ड्स: The Fool, Nine of Cups
सप्ताह उत्साहपूर्वक रह सकता है. लंबे समय से मन में चली आ रही किसी इच्छा के पूरे होने की प्रबल संभावना बन सकती है. किसी नए कार्य को शुरू किया जा सकता है. मन प्रफुल्लित रह सकता है. प्रियजनों से प्यार भरा व्यवहार मिल सकता है. घर में आध्यात्मिक वातावरण बन सकता है.

उपाय: लोगों से प्यार और सम्मान भरा व्यवहार कीजिए, बदले में आपको भी मान-सम्मान मिलेगा.

7). तुला (Libra) 

कार्ड्स: Knight of Swords, Seven Of Cups
आने वाला सप्ताह सामान्य रह सकता है. किसी कार्य को लेकर बनी योजना पूरी हो सकती है. मन में कई बातों को लेकर उलझन रह सकती है. कोई समाचार जल्द ही आपको मिल सकता है. जिससे आपको राहत महसूस हो सकेगी. 

उपाय: मन को उदास न करें, जो है उसी में खुश रहने का प्रयास करें.

8). वृश्चिक  (Scorpio)

कार्ड्स: Four of Swords, Seven of Pentacles
सप्ताह व्यस्तता पूर्ण रह सकता है. कार्य की अधिकता आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है. आप अपनी मेहनत से अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकते हैं. चालाक और अवसरवादी लोगों से थोड़ा बचकर रहें. अपने मन की बात को सबसे साझा न करें. कोई आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है इसलिए सतर्क रहें.

Advertisement

उपाय: अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें. काम के साथ आराम भी जरूरी होता है.

9). धनु (Sagittarius)

कार्ड्स: Queen of Swords, Eight of Wands
आने वाला समय आपकी योग्यता दिखाने और अपना महत्व बताने के अवसर को लेकर आ रहा है. आप किसी भी परिस्थिति में अपने व्यवहार और लगनशीलता के कारण अपनी एक अलग जगह बना सकते हैं. कोई शुभ समाचार शीघ्रता से आपको प्राप्त हो सकता है. मन में सकारात्मक विचार रहेंगे और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.

उपाय: अपने कार्य के प्रति निष्ठावान रहिए.परिवर्तन सदा बुरा नहीं होता है.

10). मकर (Capricorn)

कार्ड्स: Page of Pentacles, Two of Swords
इस सप्ताह आपके मन में अनिश्चितता रह सकती है. किन्हीं दो परिस्थितियों या रिश्ते को लेकर आपको उलझन रह सकती है. किसी अनुभवी या गुरु समान व्यक्ति की सलाह से आपको उस उलझन का समाधान मिल सकता है. धन कमाने का कोई नया जरिया मिल सकता है. मन में उत्साह रहेगा.

उपाय: कभी कभी समय पर सबकुछ सही हो जाता है. आप बस अपना कर्म करते रहिए.

11). कुंभ ( Aquarius)

कार्ड्स: Three of Swords,Four of Cups
आने वाला सप्ताह थोड़ा उथल पुथल भरा हो सकता है. किसी तीसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप आपको परेशानी में डाल सकता है. आप किसी मुश्किल स्थिति में पड़ सकते हैं. ईश्वर आपके साथ है. दिन बीतते बीतते सारी स्थितियां आपके पक्ष में हो सकती हैं. धैर्य और शांति से सभी उलझनों से मुक्ति पाई जा सकती है.

Advertisement

उपाय: कठिन परिस्थितियां आपके धैर्य की परीक्षा लेने के लिए आती है. धैर्य रखिए, समय बदल जाएगा.

12). मीन (Pisces)

कार्ड्स: Three of Pentacles,Two of Cups
आने वाला समय आपके लिए अच्छे अवसर लेकर आ सकता है. यदि आप विदेश गमन की सोच रहे हैं तो आपको कोई अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है. आप काफी लगनशील और मेहनती हैं. आप अपनी योग्यता के बल पर एक बेहतर मुकाम हासिल कर सकते हैं. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. एक अच्छा भविष्य आपके लिए बांह फैलाकर खड़ा नजर आ रहा है.

उपाय: जीवन में होने वाले बदलाव के लिए तैयार रहे. बदलाव आपकी बेहतरी के लिए होते हैं.

Advertisement
Advertisement