scorecardresearch
 

Weekly Tarot Rashifal: सितंबर का नया सप्ताह शुरू, इस एक राशि वालों को होगा अचानक धन लाभ

weekly tarot rashifal: टैरो कार्ड रीडर दिशा भटनागर का कहना है कि इस सप्ताह मकर राशि वालों को अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. जबकि कुछ राशि वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
X
Weekly Tarot Rashifal: सितंबर का नया सप्ताह शुरू, इस एक राशि वालों को होगा अचानक धन लाभ
Weekly Tarot Rashifal: सितंबर का नया सप्ताह शुरू, इस एक राशि वालों को होगा अचानक धन लाभ

Weekly Tarot Rashifal: सितंबर माह का नया सप्ताह शुरू हो चुका है. टैरो कार्ड रीडर दिशा भटनागर का कहना है कि इस सप्ताह मकर राशि वालों को अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. जबकि कुछ राशि वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सितंबर का नया सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.

मेष (Aries ):-
Cards: The Hierophant ,Nine of Cups
Angelic card: Bajrang Bali 

आपकी कोई मनोकामना शीघ्र पूर्ण हो सकती है. योग्यता और कार्यशैली के कारण वरिष्ठ अधिकारियों के बीच पहचान बना सकते हैं. किसी अध्यात्मिक गुरु से मुलाकात भी होना संभव है. ये मुलाकात आपको आपके आगे के जीवन मैं बहुत लाभदायक सिद्ध होगी. जीवन को देखने का आपका नजरिया बदल सकता है.

वृषभ (Taurus):-
Cards: The Magician,The Moon
Angelic card: Shiv Linga

आने वाला समय आपको दो अलग अलग परिस्थितियों में ले जा सकता है. एक तरफ आपके जीवन में कोई बदलाव आ सकता है. ये आने वाला बदलाव आपके भविष्य के लिए बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

मिथुन (Gemini):-
Cards: Two of Swords,Seven of wands
Angelic card: Sureshwar

आने वाला समय आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. आपके सामने काफी चुनौतियां हैं, जो आपके और आपकी सफलता के बीच खड़ा है. आपको धैर्य और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ सभी परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करनी होगी. आप को अपने जीवन में संतुलन बनाए रखना होगा. अत्यधिक कार्य आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है.

Advertisement

कर्क (Cancer):-
Cards: The World,Justic
Angelic card: Bhubaneswari

आपको अचानक से सभी कार्य पूर्ण होते नजर आने लगेंगे. जिन भी परिस्थितियों में आप खुद को बेहद परेशान महसूस कर रहे थे, उनके हल दिखाई देने लगेंगे. यदि घर में कोई स्वास्थ्य समस्या थी तो अब उससे भी राहत मिलेगी.

सिंह  (Leo):-
Cards: Five of Wands,Five of Swords
Angelic card: Aadiyogi

आने वाला समय आपके लिए कठिनाई भरा हो सकता है. आपको थोड़ी सावधानी रखने की सलाह दी जाती है. कोई करीबी आपके साथ छल कर सकता है, जिससे आपको काफी दुःख पहुंचेगा. कार्यक्षेत्र में अपनी योजना पर चर्चा ना करें. समय कठिन और चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन आप धैर्य और संयम का सहारा लेकर उससे बाहर निकल सकते हैं.

कन्या ( Virgo):-
Cards: The Empress,Ace of Pentacles
Angelic card: Maheshwar, Chandrashekhar

आपकी आर्थिक स्थिति अब पहले से और बेहतर होती नजर आएगी. आपको अपने कार्यक्षेत्र में थोड़ा चतुराई से कार्य करना चाहिए. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. घर परिवार में शांति और उत्साह का वातावरण रहेगा. घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. आपका मन भी प्रफुल्लित और उत्साहित रह सकता है. भविष्य के लिए नवीन योजना बना सकते है.

तुला ( Libra):-
Cards: Two of Cups,The High Priestess
Angelic card: Adya Kali

आपके जीवन में किसी रहस्य के उजागर होने की संभावना है. यह रहस्य आपके भविष्य के लिए काफी लाभदायक साबित होगा. यदि अभी आपकी आर्थिक स्थिति में कुछ उतार चढ़ाव थे तो अब सब कुछ बेहतर हो सकता है. यदि आप अपने जीवन में प्रेम की तलाश कर रहे हैं तो आपकी वो तलाश भी पूरी हो सकती है. घर परिवार में सुख-शांति रहेगी.

Advertisement

वृश्चिक (Scorpio):-
Cards: Six of Wands,Ten of Pentacles
Angelic card: Chintamani Kali

धन प्राप्ति के भी नए रास्ते खुलते नजर आएंगे. आपको किसी इंसान से आर्थिक फायदा हो सकता है. आप अपने विरोधियों पर अपनी योग्यता के चलते विजय प्राप्त करेंगे. प्रेम संबंधों में भी मधुरता बढ़ेगी. यदि आप अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव भी मिल सकता है.

धनु  (Sagittarius):-
Cards: Four of Wands,Nine of Cups,King of Pentacles
Angelic card:Mahasadashib

जीवन में अध्यात्म और शांति का महत्व बढ़ेगा. घर में किसी के विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. आपकी कोई ख्वाहिश पूरी हो सकती है. मन किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बनाएगा. परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे. रोग-बीमारियों से बचे रहेंगे.
 
मकर (Capricorn):-
Cards: Four of Wands,The Emperor
Angelic card: Raksha Kali,Maheshwar,Mahasadashib

आपके जीवन में किसी अनुभवी व्यक्ति का प्रभाव नजर आएगा. आपके जीवन में चली आ रही समस्या का समाधान इन्हीं लोगों की सलाह से हो सकता है. घर में शादी का प्रस्ताव आ सकता है. अचानक धन प्राप्ति हो सकती है. वरिष्ठ अधिकारी आपकी कार्यशैली और ईमानदारी से प्रभावित होकर पदोन्नति का अवसर दे सकते हैं. 

कुंभ (Aquarius):-
Cards: Temparence,Eight of Cups,Knight of Cups
Angelic card: Shyama Kali

आने वाला समय आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है. आप किसी ऐसी परिस्थिति में खुद को उलझा हुआ पाएंगे, जो आपकी मानसिक शांति छीन सकती है. आपको दायरे में रहकर धैर्य के साथ उस परिस्थिति पर विजय प्राप्त करनी होगी. समय कठिन जरूर है, लेकिन यह परिवर्तन आपको अचानक सफलता के नजदीक ले जाएगा.

Advertisement

मीन (Pieces):-
Cards: Page of Cups,Two of wands
Angelic card: Adya Kali,Sureshwar, Bhubaneswari

किसी नए काम को शुरू करने की योजना पर करीबियों के साथ विचार विमर्श कर सकते है. किसी चमत्कार की तरह जीवन में अच्छे बदलाव आएंगे. थोड़ा समय और धैर्य रखने से हर काम बनेगा. शांति और समृद्धि आपके जीवन में खुशियों के साथ प्रवेश करने वाली हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement