scorecardresearch
 

Weekly Rashifal: फरवरी का नया सप्ताह आज से शुरू, इन राशियों के खुलेंगे तरक्की के मार्ग

Weekly Rashifal: फरवरी का नया सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 5 फरवरी से 11 फरवरी तक रहने वाला है. इस सप्ताह में कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. 

Advertisement
X
साप्ताहिक राशिफल
साप्ताहिक राशिफल

Weekly Rashifal: फरवरी का नया सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 5 फरवरी से 11 फरवरी तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत षटतिला एकादशी, माघ अमावस्या और प्रदोष व्रत से होने जा रही है. इस सप्ताह वृष, कर्क, कन्या और तुला में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.

1. मेष- सप्ताह की शुरुआत से करियर में सुधार होता जाएगा. मेहनत तो होगी, परन्तु रुके हुए काम भी पूरे होंगे. धन और करियर की स्थिति अच्छी बनी रहेगी. अपनी वाणी और स्वभाव का विशेष ध्यान बनाये रखें. सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

2. वृष- सप्ताह की शुरुआत से मानसिक स्थिति अच्छी रहेगी. स्वास्थ्य की स्थिति में लगातार सुधार होता जाएगा. नए कार्य के लिए काफी दौड़ भाग और मेहनत करनी पड़ेगी. इस सप्ताह धन लाभ के योग हैं, रुका हुआ धन प्राप्त होगा.

3. मिथुन- सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. वाहन सावधानी से चलायें, दुर्घटनाओं से बचाव करें. धन और करियर की स्थिति ठीक बनी रहेगी. इस सप्ताह अपने रुके हुए काम निपटाने का प्रयास करें.

4. कर्क- सप्ताह की शुरुआत में काफी व्यस्तता रहेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे, पर थोड़ा तनाव रह सकता है. स्वास्थ्य की समस्या तथा दुर्घटनाओं से बचाव करें. सप्ताह के मध्य में पारिवारिक विवादों का ध्यान रखें.

Advertisement

5. सिंह-  सप्ताह की शुरुआत से स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा. करियर और परिवार की स्थिति ठीक बनी रहेगी. संपत्ति और निवेश के मामलों में सावधानी रखें. व्यर्थ के विवाद और खराब स्वभाव से बचाव करें.

6. कन्या- सप्ताह की शुरुआत में संतान पक्ष की चिंता हो सकती है. स्वास्थ्य में भी थोड़ी समस्याएं रह सकती हैं. हालांकि धन और करियर की स्थिति कुल मिलाकर ठीक रहेगी. स्थान परिवर्तन और संपत्ति क्रय की योजना बना सकते हैं.

7. तुला- सप्ताह की शुरुआत में व्यर्थ के विवाद और चिंतायें हो सकती हैं. संतान को लेकर भी समस्यायें दिख रही हैं. सप्ताह के मध्य से जीवन में क्रमशः सुधार होगा. इस समय से अपने रुके हुए काम निपटाने का प्रयास करें.

8. वृश्चिक- सप्ताह की शुरुआत में यात्रा के योग बन रहे हैं. शिक्षा प्रतियोगिता तथा करियर में सफलता मिलेगी. सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. व्यर्थ के विवादों तथा अनावश्यक तनाव से बचें.

9. धनु- सप्ताह की शुरुआत में किसी अन्य के कार्य में व्यस्त रहेंगे. करियर में काफी व्यस्तताएं बनी रहेंगी. किसी लम्बी यात्रा की संभावना है, इससे लाभ होगा. नए पद प्रतिष्ठा का लाभ हो सकता है.

10. मकर- शुरुआत में कोई महत्वपूर्ण काम बन जाएगा. करियर में सफलता मिलेगी, शत्रु और विरोधी शांत होंगे. पारिवारिक और मानसिक समस्यायें समाप्त होती जाएंगी. इस सप्ताह महत्वपूर्ण अवसरों को पहचानकर काम करें.

Advertisement

11. कुंभ- सप्ताह की शुरुआत में व्यर्थ की चिंताएं हो सकती हैं. काम के दबाव से परेशानी होती दिख रही है. सप्ताह के मध्य से स्थितियों में सुधार होगा, मन ठीक होगा. करियर और धन की स्थिति ठीक बनी रहेगी. किसी नए काम की शुरुआत की तरफ जा सकते हैं

12. मीन- सप्ताह की शुरुआत से काफी दौड़ भाग रहेगी. करियर और रोजगार को लेकर बहुत प्रयास करेंगे. सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखना होगा. शिक्षा प्रतियोगिता के मामले में किसी तरह की लापरवाही न करें. सप्ताह के अंत में कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement