Weekly Rashifal: सितंबर का आखिरी सप्ताह आज से शुरू हो रहा है. ये सप्ताह 23 सितंबर से 29 सितंबर तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत महालक्ष्मी व्रत पूर्ण होंगे, साथ ही कालाष्टमी, जीवित्पुत्रिका व्रत, इंदिरा एकादशी और प्रदोष व्रत से हो रही है. इस सप्ताह कर्क, तुला, मकर और कुंभ में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1. मेष- मेष वालों को इस सप्ताह धन संबंधी लेनदेन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. करियर से संबंधित लाभ न उठाएं. अपने खान-पान पर ध्यान दें. सेहत का ख्याल रखें. जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें. शिक्षा के क्षेत्र में ये सप्ताह अनुकूल माना जा रहा है.
2. वृष- इस सप्ताह वृषभ राशि वाले प्रॉपर्टी लेते समय किसी एक्सपर्ट की सलाह लें. वाणी पर विशेष नियंत्रण रखें. खर्चें सोच-समझकर करें. यात्रा से लाभ के योग बन रहे हैं.
3. मिथुन- इस सप्ताह मिथुन वालों को घर परिवार वालों का मिलेगा साथ. करियर से संबंधित फैसले लेने से बचें. ये हफ्ता मेहनत से भरा रहेगा. जो लोग मेडिकल के क्षेत्र से हैं उन्हें फायदा होगा.
4. कर्क- कर्क राशि वालों के लिए ये समय लाभ कराने वाला है. आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. अच्छी खबर प्राप्त होगी. इस सप्ताह आत्मविश्वास अच्छा रहेगा. सप्ताह के पहले चार दिन आपके लिए अच्छे फायदे कराने वाले होंगे.
5. सिंह- सिंह राशि वालों को इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. अपने खर्चो पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं परेशान कर सकती हैं. यात्रा से लाभ होगा. छात्रों को मेहनत करने की जरूरत है.
6. कन्या- कन्या राशि वाले धैर्य रखें. वाणी का प्रयोग सोच-समझकर करें. शिक्षा के क्षेत्र में और ज्यादा समय लगाने की जरूरत होगी. घर परिवार वालों का साथ मिलेगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को लाभ होगा.
7. तुला- तुला राशि वालों मान सम्मान का समय है. इस सप्ताह धन की स्थिति में सुधार होगा. आपका पैसा कहीं रुका हुआ था उसके लिए कोशिशों पर जोर दें. आपके लिए समय अनुकूल है. खूब मेहनत करेंगे तो खूब अच्छे परिणाम पाएंगे. आलस्य न करें.
8. वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को अपने कार्यक्षेत्र में और ध्यान देना होगा. स्वास्थ्य आपका ठीक रहेगा. घर परिवार वालों से अपने मन की बात अवश्य कहें. ध्यान रखें कि इस सप्ताह लंबी दूरी की यात्रा से बचें.
9. धनु- धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह मेहनत करने वाला होगा. अपने मन में नकारात्मक विचार न आने दें. शत्रुओं से सावधान रहें. घर परिवार वालों से सलाह लेकर के फैसले करें. जो लोग शिक्षा से जुड़े हुए हैं उनको ध्यान देने की आवश्यकता है. अपने मन को भटकने से रोकिए.
10. मकर- मकर राशि वालों के लिए इस सप्ताह धन लाभ के अवसर बनेंगे. किसी न किसी काम में इस सप्ताह आप व्यस्त रहेंगे. आर्थिक लाभ होगा. अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें. अपने समय को बर्बाद करने से बचें. इस सप्ताह यात्रा से लाभ का योग है.
11. कुंभ- कुंभ राशि वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे. इस सप्ताह कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं. अपने घर परिवारवालों को समय दें साथ ही उनकी बातों को सुनें और समझें. किसी भी उलझन से बचें.
12. मीन- मीन राशि वाले इस सप्ताह किसी न किसी काम को लेकर व्यस्त रहेंगे. मन में टेंशन हो सकती है. जो लोग शिक्षा से हैं उन्हें लाभ होगा. ये समय कुछ नया सीखने में लगाएं. खानपान का ख्याल रखें. लंबी दूरी की यात्रा से लाभ के योग बन रहे हैं.