Weekly Rashifal: जुलाई का चौथा सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 22 जुलाई से 28 जुलाई तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत श्रावण मास, मंगला गौरी व्रत, गजानन संकष्टी चतुर्थी से होने वाली है. इस सप्ताह मेष, मिथुन, कन्या, मीन में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1. मेष- मेष राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में अचानक बड़ा धन लाभ हो सकता है. करियर-कारोबार की दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे. धार्मिक कार्य में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा. लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.
2. वृष- इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत उत्तम रहने वाली है. आय में भी बढ़ोतरी मिल सकती है. व्यापार में लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा.
3. मिथुन- यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. परिवार में खुशियां रहेंगी. नौकरीपेशा लोगों को यह सप्ताह काफी अच्छे नतीजे देकर जाएगा. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. नए सिरे से कार्यों की शुरुआत करनी होगी.
4. कर्क- यह सप्ताह आपके लिए समान्य रूप से फलदायक रहेगा. कार्यों में अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे. नौकरी में ट्रांसफर के योग बनेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह बहुत ही उन्नति दायक रहेगा. अचानक से धन मिल सकता है.
5. सिंह- यह सप्ताह सामान्य रहेगा. नौकरीपेशा लोग अपने काम को लेकर थोड़े ज्यादा केयरफुल रहेंगे. आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपको हानि पहुंचाने और कष्ट देने की कोशिश करेंगे. सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा.
6. कन्या- यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कमजोर रहेगा. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह बढ़िया रहेगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
7. तुला- इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी. सैलरी बढ़ेगी. बिजनेस में लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत सर्वोत्तम रहेगी.
8. वृश्चिक- यात्रा करने के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा. आपका रिश्ता बढ़िया चलेगा. कुछ लोग आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं और आप के खिलाफ कोई चाल चल सकते हैं, इसलिए उनसे सावधान रहें.
9. धनु- व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. विद्यार्थी पढ़ाई में मन लगाएंगे और अच्छे नतीजे पाएंगे. यह सप्ताह सेहत के मामले में कमजोर रहेगा. यात्रा के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा.
10. मकर- यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने काम और परिवार के बीच में तालमेल बनाकर रखेंगे. आपको नए-नए ऑफर मिल सकते हैं. इनकम में बढ़ोतरी होगी.
11. कुंभ- यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने काम और परिवार के बीच में तालमेल बनाकर रखेंगे. आपको नए-नए ऑफर मिल सकते हैं. इनकम में बढ़ोतरी होगी.
12. मीन- यह सप्ताह आपके लिए फलदायी रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा है. व्यापार के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल होंगे. आपको खूब मेहनत करनी होगी. मानसिक तनाव भी भारी पड़ेगा.