scorecardresearch
 

Weekly Rashifal: नवंबर के नए सप्ताह में इन 4 राशियों की होगी तरक्की, धन लाभ के बन रहे हैं योग

Weekly Rashifal: नवंबर माह का चौथा सप्ताह शुरू होने जा रहा है. नया सप्ताह 20 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक रहेगा. इस सप्ताह में कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.

Advertisement
X
नवंबर का चौथा सप्ताह 20 नवंबर से 26 नवंबर
नवंबर का चौथा सप्ताह 20 नवंबर से 26 नवंबर

Weekly Rashifal: नवंबर माह का चौथा सप्ताह शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 20 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास है क्योंकि इस सप्ताह में देव उठनी एकादशी, तुलसी विवाह, अक्षय नवमी और देव दिवाली पड़ने वाली है. इस सप्ताह कर्क, वृश्चिक, मकर और कुंभ में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.

1. मेष- मेष राशि वालों को अपने कार्य तेजी से करने के अवसर मिलेंगे. रुके हुए काम पूरे होंगे. धन की स्थिति मजबूत करने के लिए अपने प्रयास बढ़ाने होंगे. सप्ताह के पहले चार दिन अच्छे लाभ कराने वाले हैं. सप्ताह के आखिरी दिनों में यानी शुक्रवार और शनिवार को लंबी दूरी की यात्रा न करें. 

2. वृष- वृष राशि का स्वामी शुक्र कन्या राशि में बैठा हुआ है. वृष राशि वाले कार्यक्षेत्र में मेहनत और करें. आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. निगेटिव विचारों को हावी न होने दें. मेहनत करने का समय है, इस समय का उपयोग करें. खर्चों पर नियंत्रण रखें.

3. मिथुन- मिथुन राशि का स्वामी बुध सूर्य मंगल के साथ वृश्चिक राशि में बैठा हुआ है. मिथुन राशि के वाले अपने कार्यव्यवहार में अहंकार न लाएं. धैर्य से काम करने का सप्ताह है. अपने लक्ष्यों पर ही फोकस रखें. बेकार में लोगों से उलझे नहीं. अपनी वाणी का संतुलित प्रयोग करें. व्यापार में उन्नति के अवसर बन रहे हैं.

Advertisement

4. कर्क- कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा मकर राशि में बैठा हुआ है. कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण है. धन लाभ कराने वाला सप्ताह है. इस सप्ताह आपकी क्रिएटिविटी बढ़ेगी. क्रोध से सावधान रहें. सेहत को लेकर सावधान रहें. 

5. सिंह- सिंह राशि का स्वामी सूर्य वृश्चिक राशि में विराजमान है. अपने स्वभाव पर गुस्से को हावी न होने दें, धैर्य से काम लें. वाणी में कठोरता न रखें. बिजनेस में कोई बड़ा निवेश न करें. नौकरी में सचेत रहने की आवश्यकता है. घर परिवार में मदभेद न करें. 

6. कन्या- कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण है. सरकार से जुड़े सभी कार्य पूरे होंगे. करियर को आगे बढ़ाने के अवसर मिलेंगे. अपनी मेहनत को सही जगह इस्तेमाल करना होगा. सप्ताह के पहले चार दिन लाभ कराने वाले होंगे. 

7. तुला- तुला राशि का स्वामी शुक्र बैठा हुआ है कन्या राशि में. तुला राशि वाले अपनी मेहनत को और बढ़ा दें. किसी भी कार्य को देरी से न करें. आलस्य को अपने ऊपर हावी न होने दें. 

8. वृश्चिक- वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल वृश्चिक में ही विराजमान है. किसी भी कार्य में जिद न दिखाएं और सभी कार्य समय पर ही पूरा करें. मंगलवार के दिन कोई बड़ा लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी खरीदने के लिए यह समय शुभ माना जा रहा है.   

Advertisement

9. धनु- धनु राशि का स्वामी बृहस्पति मेष राशि में बैठा हुई है. धनु राशि वालों को अपने कार्यों में और ध्यान देने की जरूरत है. इस समय अपने ज्ञान और हुनर पर सबसे ज्यादा ध्यान दें. प्रॉपर्टी से संबंधित लाभ का योग बन रहा है. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. 

10. मकर- मकर राशि का शनि कुंभ में बैठा हुआ है. मकर राशि वालों के सभी कार्य धीरे धीरे आगे बढ़ेंगे, धैर्य रखने की जरूरत है. उतावलेपन और बेचैनी से सावधान रहें. आलस्य को अपने ऊपर हावी न होने दें. 

11. कुंभ- कुंभ राशि का स्वामी कुंभ में ही बैठा हुआ है. इस सप्ताह कुंभ वालों को धन लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. लंबी दूरी से लाभ के योग बन रहे हैं. 

12. मीन- मीन राशि का स्वामी बृहस्पति मेष राशि में बैठा हुआ है. सप्ताह की शुरुआत में पारिवारिक और रिश्तों की समस्या हल होगी. अभी भी स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें. धन की स्थिति अच्छी रहेगी, रुका हुआ धन प्राप्त होगा. सप्ताह के अंत में करियर में नए अवसर मिल सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement