scorecardresearch
 

Vastu Tips: गणपति का यह आसान उपाय दूर करेगा वास्तु दोष, कभी खाली नहीं होगी पैसों की तिजोरी

Vastu Tips: भगवान गणेश प्रथम पूज्य, विघ्नहर्ता और बुद्धि प्रदाता हैं. गणपति की कृपा से घर के समस्त वास्तु दोष दूर हो सकते हैं. घर के मुख्य द्वार, पूजा स्थान और रसोई घर से जुड़ा वास्तुदोष गणपति की कृपा से दूर हो सकता है.

Advertisement
X
तमिलनाडु में गणेश मूर्ति
तमिलनाडु में गणेश मूर्ति

Vastu Tips: घर में संपन्नता के बावजूद सुख की कमी वास्तु दोष की ओर इशारा करती है. कई बार छोटे से वास्तु दोष के कारण जीवन में बड़ी-बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष के जानकार कहते हैं कि अगर वास्तु से जुड़ी कोई समस्या है तो उसे श्रीगणेश की कृपा से दूर किया जा सकता है. आइए आपको वास्तु दोष से छुटकारा दिलाने के कुछ विशेष उपाय बताते हैं.

गणेश और वास्तु का संबंध
भगवान गणेश प्रथम पूज्य, विघ्नहर्ता और बुद्धि प्रदाता हैं. गणपति की कृपा से घर के समस्त वास्तु दोष दूर हो सकते हैं. घर के मुख्य द्वार, पूजा स्थान और रसोई घर से जुड़ा वास्तुदोष गणपति की कृपा से दूर हो सकता है. कार्यस्थल के वास्तु दोष गणेश जी की मूर्ति से नष्ट हो सकते हैं. ज्योतिष और वास्तु में भगवान गणेश की विभिन्न रंग की मूर्तियों का प्रयोग होता है. अलग-अलग रंग की प्रतिमाएं घर के विशेष स्थानों पर लगाने से वास्तु दोष दूर होता है.

गणपति की कृपा से दूर होगा वास्तु दोष

1. बच्चों के पढ़ने की मेज पर या बच्चों के स्टडी रूम में पीले या हल्के हरे रंग की गणेश जी की मूर्ति रखें. ध्यान रहे कि ढेर सारी गणेश जी की मूर्तियों का संग्रहण न करें. एक स्थान पर केवल एक ही मूर्ति रखें.

Advertisement

2. शयन कक्ष यानी अपने बेडरूम में भगवान की प्रतिमा बिल्कुल न रखें और गणेश जी की तो बिल्कुल नहीं. ये एक गलती आपके दांपत्य जीवन को ग्रहण लगा सकती है.

3. घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की प्रतिमा रखना बहुत शुभ माना जाता है. यहां अंदर की तरफ ही गणपति की प्रतिमा लगाएं. बाहर की तरफ भगवान की प्रतिमा कभी नहीं लगानी चाहिए.

4. पूजन स्थल या घर के मंदिर में गणेश जी की पीले रंग की प्रतिमा रखना शुभ होता है. यहां रोज प्रातः काल में गणेश जी को दूब अर्पित करें और उनके मंत्रों का जाप करें. घर की सुख-संपन्नता को कभी किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी.

5. घर में गणेश जी की कई अलग-अलग प्रतिमाएं रखना ठीक नहीं है. गणपति की कई मूर्तियां लगाने से बेहतर है कि आप जगह-जगह "ॐ" लिखकर लगा लें.

6. धन संकट या आर्थिक बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए तिजोरी या धन के स्थान पर भगवान गणेश की प्रतिमा रखना भी उत्तम माना जाता है. यह भी ध्यान रखें कि तिजोरी में बाईं तरफ सूंड वाले गणेश जी की मूर्ति रखना शुभ माना जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement