scorecardresearch
 

Tulsi Vivah 2021: तुलसी विवाह आज, जानें भगवान विष्णु की क्यों हुई थी तुलसी से शादी?

Tulsi Vivah 2021: भगवान विष्णु आषाढ़ शुक्ल एकादशी को चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं और देवउठनी एकादशी के दिन जागते हैं. इसके बाद भगवान विष्णु सबसे पहले तुलसी से विवाह करते हैं. इसलिए हर साल कार्तिक मास की द्वादशी को महिलाएं तुलसी और शालिग्राम का विवाह करवाती हैं. इस बार तुलसी-शालिग्राम विवाह सोमवार, 15 नवंबर को कराया जा रहा है.

Advertisement
X
Tulsi Vivah 2021: तुलसी विवाह आज, जानें भगवान विष्णु को करनी पड़ी थी तुलसी से शादी
Tulsi Vivah 2021: तुलसी विवाह आज, जानें भगवान विष्णु को करनी पड़ी थी तुलसी से शादी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार्तिक मास की द्वादशी को महिलाएं तुलसी और शालिग्राम का विवाह
  • विष्णु आषाढ़ शुक्ल एकादशी को 4 माह के लिए सो जाते हैं

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी कहा जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु आषाढ़ शुक्ल एकादशी को चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं और देवउठनी एकादशी के दिन जागते हैं. इसके बाद भगवान विष्णु सबसे पहले तुलसी से विवाह करते हैं. इसलिए हर साल कार्तिक मास की द्वादशी को महिलाएं तुलसी और शालिग्राम का विवाह करवाती हैं. इस बार तुलसी-शालिग्राम विवाह सोमवार, 15 नवंबर को कराया जा रहा है. आइए अब आपको इसके पीछे का इतिहास और मान्यताओं के बारे में बताते हैं.

क्यों विष्णु ने किया था तुलसी से विवाह?
शंखचूड़ नामक दैत्य की पत्नी वृंदा अत्यंत सती थी. बिना उसके सतीत्व को भंग किए शंखचूड़ को परास्त कर पाना असंभव था. श्री हरि ने छल से रूप बदलकर वृंदा का सतीत्व भंग कर दिया और तब जाकर शिव ने शंखचूड़ का वध किया. वृंदा ने इस छल के लिए श्री हरि को शिला रूप में परिवर्तित हो जाने का शाप दिया. श्री हरि तबसे शिला रूप में भी रहते हैं और उन्हें शालिग्राम कहा जाता है.

वृंदा ने अगले जन्म में तुलसी के रूप में जन्म लिया था. श्री हरि ने वृंदा को आशीर्वाद दिया था कि बिना तुलसी दल के कभी उनकी पूजा सम्पूर्ण ही नहीं होगी. जिस प्रकार भगवान शिव के विग्रह के रूप में शिवलिंग की पूजा की जाती है. उसी प्रकार भगवान विष्णु के विग्रह के रूप में शालिग्राम की पूजा की जाती है. शालिग्राम एक गोल काले रंग का पत्थर है जो नेपाल के गण्डकी नदी के तल में पाया जाता है. इसमें एक छिद्र होता है और पत्थर के अंदर शंख, चक्र, गदा या पद्म खुदे होते हैं.

Advertisement

शालिग्राम की पूजा का महत्व क्या है?
कार्तिक मास में भगवान विष्णु को तुलसी पत्र अर्पण करने से भाग्योदय होता है. इस महीने शालिग्राम का पूजन भाग्य और जीवन दोनों बदल सकता है. शालिग्राम का विधि पूर्वक पूजन करने से किसी भी प्रकार की व्याधि और ग्रह बाधा परेशान नहीं करती हैं. शालिग्राम जिस भी घर में तुलसीदल, शंख और शिवलिंग के साथ रहता रहता है, वहां हमेशा सम्पन्नता बनी रहती है.

 

Advertisement
Advertisement