scorecardresearch
 

तुलसी पूजन दिवस पर जरूर करना चाहिए ये काम, हमेशा बरसेगी तुलसी देवी की कृपा

तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करना काफी शुभ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन तुलसी देवी की पूजा जरूर करनी चाहिए. साथ ही एक दीया भी तुलसी के पास जलाना चाहिए. वहीं ध्यान रहे कि इस दिन भूलकर भी तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

तुलसी पूजन दिवस देवी तुलसी को समर्पित एक विशेष अवसर है जो हिंदू धर्म में सबसे पूज्नीय पौधों में से एक है. आज यानी 25 दिसंबर 2023 को यह पूजन दिवस मनाया जा रहा है. इस शुभ दिन पर तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं. चतुर्दशी तिथि 25 दिसंबर 2023 यानी आज सुबह 05:55 बजे शुरू हुई है और 26 दिसंबर को सुबह 05:47 बजे समाप्त होगी. 

इस पर्व को हरिप्रिया (Haripriya) नाम से भी जाना जाता है. आज के दिन तुलसी की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. तुलसी पूजा के लिए उपासक घी से भरा दीया जलाकर तुलसी देवी के प्रति भक्ति दर्शाते हैं. मान्यता है कि जो लोग इस दिन तुलसी देवी के पास दीया जलाते हैं, उनका भाग्य चमकने में देर नहीं लगती हैं. मां तुलसी उसकी सभी परेशानियां छीन लेती हैं.

इसके साथ ही हिंदू धर्म में तुलसी दिवस के दिन मंदिरों में तुलसी के पौधे का दान देने का भी काफी खास महत्व बताया गया है. वहीं इस खास मौके पर अपने घर में भी तुलसी का पौधा लगाना काफी शुभ बताया गया है.

तुलसी पूजन दिवस पर भूलकर भी तुलसी के पौधे के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. इस दिन सभी लोगों को जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और तुलसी के पौधे को जल चढ़ाकर दिन शुरू करना चाहिए. रोली या सिंदूर लेकर तुलसी को तिलस करना चाहिए. उसके बाद परंपरा के अनुसार, वहां एक दीया जलाने के बाद पूजा करनी चाहिए, जिसके बाद मंत्रों का पाठ और आरती का जाप करना चाहिए. फिर तुलसी देवी को मिठाई और फलों का भोग लगाना चाहिए.

Advertisement

तुलसी पूजन दिवस का महत्व
तुलसी पूजन दिवस का खास महत्व कहा गया है. इस दिन काफी संख्या में लोग अपने घर तुलसी का पौधा लेकर आते हैं. मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर में लगाने से वहां धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. उस घर में कभी आर्थिक संकट नहीं आते हैं. 

दूसरी ओर, तुलसी मां को प्रेम से विष्णुप्रिया भी कहा जाता है. ऐसे में मान्यता है कि मन से अगर कोई तुलसी पूजन करता है तो भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement