मीन (Pisces):-
Cards:- The High Priestess
आप अपने जीवन की आपाधापी से बहुत परेशान हो चुके हैं. आपको अपने मन में बहुत अधिक अशांति और बैचनी महसूस हो रही है. अब आप अपने कार्यों से थोड़ा विश्राम लेकर अपने मन को शांति और सुकून देना चाहते हैं. आप शांति की तलाश में किसी आध्यात्मिक आश्रम में कुछ समय व्यतीत करने की योजना बना चुके हैं. आपके विचारों में बहुत अधिक उथल-पुथल चल रही है. जिस कारण आप किसी भी कार्य को बेहतर बनाने के प्रयासों में असफल हो रहे हैं. किसी शांत माहौल में जाकर आप अपने विचारों पर नियंत्रण करके भविष्य में करने वाले आपके कार्यों की योजनाओं का विश्लेषण करने का निर्णय कर चुके हैं. आपके इस निर्णय में आपके परिजन आपके साथ हैं. आप अपने अंतर्मन की आवाज को समझने का प्रयास कर रहे हैं.
अभी तक आपने अपने विचारों को इतना अधिक महत्व दिया है. कि अपने दिल से आ रही किसी भी आवाज को समझने की कोशिश ही नहीं की. कई कार्यो में आपके अंतर्मन नेआपको लगातार चेतावनियां दी. पर आपने उसकी ना सुनकर अपने दिमाग की तार्किक बुद्धि पर ज्यादा विश्वास किया. जिस कारण आपको कई कार्यो में काफी हानि उठानी भी पड़ी है. अब आप कुछ समय सब चीजों से दूर रहकर अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहते हैं. आप योग और ध्यान साधना का उपयोग करते हुए अपने आप को स्वस्थ बनाने की कोशिश कर रहे हैं.