scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 04 फरवरी 2024: सिंह राशि वाले आर्थिक परेशानी का कर रहे हैं सामना, धैर्य-संयम से लें काम

अभी वो अवसर आपको नही मिल पाया,जो आपको कार्यक्षेत्र में एक अच्छी छलांग दे. आपको किसी भी जोखिम को उठाना नहीं चाहते. जमा जमाया रास्ता किसी भी कार्य/व्यवसाय में आपको ज्यादा बेहतर लगता है.

Advertisement
X
टैरो सिंह राशिफल
टैरो सिंह राशिफल

सिंह(Leo):-
Cards:- Knight of Pentacles


आपने किसी की आर्थिक मदद उसकी परेशानी में की थी. अब आप उससे अपने पैसे को वापस चाह रहे है,और उसने आपका पैसा अटका दिया है. आप समझ नही पा रहे हैं ति आप उससे कैसे पैसे को वापस प्राप्त करेय जल्दबाजी या क्रोध में किसी निर्णय को ना लें. कोशिश करे की धैर्य और संयम के साथ सामने वाले से बात करके उसे अपनी स्थिति से अवगत कराएं. आपके कार्य क्षेत्र में किसी नए व्यक्ति के आगमन से कार्यों में रूकावटे आने लगी है. आपको अच्छे से सभी स्थितियों का आकलन करने की कोशिश करना चाहिए, जिससे आप समस्या के आने का कारण समझ सकेंगे.

 आप किसी चीज के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. अभी वो अवसर आपको नही मिल पाया,जो आपको एक अच्छी छलांग दे. आपको किसी भी जोखिम को उठाना नहीं चाहते,जमा जमाया रास्ता किसी भी कार्य/व्यवसाय में आपको ज्यादा बेहतर लगता है. अपनी सोच में बदलाव लाइए।बेहतर अवसर आपके पास खुद से आने लगेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement