Surya Gochar 2025: सूर्य समस्त जगत की आत्मा और स्वास्थ्य का कारण है. सूर्य का राशि परिवर्तन हर राशि पर प्रभाव जरूर डालता है. इस बार सूर्य 14 अप्रैल यानी आज भोर में मेष राशि में जा रहे हैं. सूर्य यहां अपनी सबसे मजबूत स्थिति में माने जाते हैं. सूर्य इस स्थान पर 14 मई तक रहेंगे और इस राशि परिवर्तन के साथ अब तमाम शुभ कार्य किए जा सकेंगे. इस परिवर्तन का प्रभाव अगले तीन माह तक बना रहेगा.
सूर्य देव के इस राशि परिवर्तन का देश दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
राशि परिवर्तन के समय कुम्भ लग्न का उदय हो रहा है. मीन राशि में चार ग्रहों का संयोग बना हुआ है. कुंडली का आठवां और छठवां भाव पीड़ित है. देश दुनिया में बड़े राजनैतिक परिवर्तन होंगे. धार्मिक विवाद और उपद्रव बढ़ सकते हैं. प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटना की स्थिति बन सकती है. दुनिया भर में शेयर बाजार में उतार चढ़ाव होगा. कीमती धातुओं के दाम में भी उतार चढ़ाव रह सकता है.
सूर्य के राशि परिवर्तन का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
मेष- स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें व्यर्थ के विवाद हो सकते हैं करियर में थोड़ी समस्या हो सकती है नित्य प्रातः सूर्य देव को जल अर्पित करें.
वृष- मानसिक तनाव बढ़ सकता है स्वास्थ्य के मामलों में लापरवाही न करें धन खर्च तथा यात्रा में समस्या हो सकती है सूर्य देव के मन्त्रों का जप करें।
मिथुन- चली आ रही समस्याएं समाप्त होंगी करियर में विशेष लाभ होगा आर्थिक रूप से मजबूत होते जायेंगे सूर्य देव के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कर्क- कोई मनचाहा काम बन जायेगा करियर की समस्या हल होगी आर्थिक स्थिति और प्रभाव में सुधार होगा नित्य प्रातः सूर्य देव के दर्शन करें.
सिंह- दुर्घटनाओं और चोट चपेट से सावधान रहें बड़े निर्णयों में सावधानी रखें धन के खर्चे बढ़ सकते हैं नित्य प्रातः सूर्य देव को जल अर्पित करें.
कन्या- स्वास्थ्य की समस्याओं से सावधान रहें करियर में कोई जोखिम न लें इस समय नजदीकी रिश्तों में समस्या आ सकती है नित्य प्रातः सूर्य मंत्र का जप करें.
तुला- व्यापार तथा करियर में समस्या हो सकती है वैवाहिक जीवन तथा रिश्तों का ध्यान रखें अपयश से बचाव करें सूर्य देव की वस्तुओं का नियमित दान करें.
वृश्चिक- मानसिक समस्याएं हल होती जायेंगी नए काम की शुरुआत हो सकती है स्वास्थ्य लगातार बेहतर होता जायेगा नित्य प्रातः सूर्य देव के दर्शन करें.
धनु- करियर में आकस्मिक परिवर्तन हो सकता है हड्डियों और आँखों की समस्या से बचाव करें संतान के लिये चिंता बढ़ सकती है।
मकर- काम की अधिकता से परेशानी होगी करियर में प्रतिकूल बदलाव हो सकता है स्वास्थ्य के मामलों में लापरवाही न करें सूर्य देव के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कुंभ- चली आ रही समस्याएं समाप्त होंगी करियर तथा आर्थिक स्थिति में सुधार होगा मान सम्मान तथा यश बढ़ेगा नित्य प्रातः सूर्य देव के दर्शन करें.
मीन- करियर में कोई जोखिम न लें पारिवारिक जीवन में समस्या हो सकती है अपयश से बचाव करें नित्य प्रातः सूर्य देव के मंत्रों का जप करें.