Rahu For Singh Rashi 2023: साल 2023 में राहु 30 अक्टूबर 2023 तक मेष में रहेगा और इसके बाद 30 अक्टूबर 2023 को दोपहर के समय वक्री अवस्था में मीन राशि में गोचर कर जाएगा. नए साल में राहु की चाल सिंह राशि के जातकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है. इस वर्ष राहु आपके धर्म, पिता और पैतृक संपत्ति के भाव में रहेगा और मिले-जुले परिणाम देगा. आइए ज्योतिषविद प्रतीक भट्ट से जानते हैं कि साल 2023 में राहु सिंह राशि के जातकों पर कैसा प्रभाव डालेगा.
धन की स्थिति- आर्थिक दृष्टिकोण से राहु की चाल आपके लिए अच्छी दिखाई दे रही है. विदेश से रुपया, पैसा आता दिख रहा है. आयात-निर्यात के काम में लाभ दिख रहा है. अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. पैतृक संपत्ति के योग भी बन रहे हैं. पिता से सहयोग प्राप्त हो सकता है. किसी सामाजिक, प्रतिष्ठित व्यक्ति से लाभ मिलने की संभावना है.
करियर और व्यवसाय- सेना या सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए इस साल राहु अनुकूल नजर आ रहा है. कॉम्पीटिशन की तैयारी में जुटे लोगों को लाभ मिलने के संकेत हैं. बड़े पद पर बैठे किसी व्यक्ति से लाभ प्राप्त हो सकता है. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भाग्योदय होगा. जीवन में अचानक से बदलाव आएंगे. नामुमकिन काम तेजी से बनेंगे और बने-बनाए काम बिगड़ भी सकते हैं.
विदेश से शुभ समाचार या अच्छी नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. जो लोग पीआर, वीजा, ग्रीन कार्ड या किसी तरह की विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे थे, उनके काम निश्चित तौर पर बनने जा रहे हैं.
रिश्तों पर असर- पारिवारिक मामलों की बात करें तो नए साल में माता-पिता की आप जितनी सेवा करेंगे, उतनी ही मेवा प्राप्त होगी. पति-पत्नी के रिश्तों में छोटी-मोटी अनबन आ सकती है. प्रेम-प्रसंग में भी छोटी-मोटी दिक्कतें आ सकती हैं. हालांकि रिश्तों में जुड़ाव रहेगा. दांपत्य जीवन में एक दूसरे का सपोर्ट मिलेगा. एक दूसरे के साथ सुख-दुख साझा करते रहेंगे. जिन्हें संतान का सुख मिलने में परेशानी आ रही थी, उनके अच्छे दिन भी जल्द आएंगे.
सेहत का हाल- सेहत की बात करें तो सिरदर्द, माइग्रेन और कान से जुड़ी समस्या पूरे साल आपको परेशान कर सकती है. हालांकि आपकी ओवरऑल हेल्थ अच्छी रहने वाली है. प्रत्येक रविवार को आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें और प्रत्येक अमावस्या के दिन 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करते रहें. आपके जीवन में चल रही समस्याएं खुद ब खुद दूर हो जाएंगी.