New Year 2025 Health Rashifal: किसी भी वर्ष में दो ग्रहों को देखकर दुनिया की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. नए साल 2025 में शनि और बृहस्पति की स्थिति बदल रही है. इसमें भी बृहस्पति की स्थिति बड़ी विचित्र रहने वाली है. लोगों का स्वास्थ्य सामान्यतः इस वर्ष अच्छा नहीं रहेगा. पेट और स्नायु तंत्र की समस्याए परेशान करेंगी. वहीं, कुछ राशियों को रोग-बीमारियों से राहत मिल सकती है. आइए जानते हैं कि वर्ष 2025 स्वास्थ्य के लिहाज से सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.
मेष राशि- यह वर्ष स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं दिखता है. हड्डियों, नसों और आंखों की समस्या से परेशानी होगी. व्यर्थ के तनाव और अवसाद से बचाव करें. चिकित्सा में किसी भी तरह की लापरवाही न करें. शनि देव की उपासना करना लाभकारी होगा.
वृष राशि- इस वर्ष स्वास्थ्य कुल मिलाकर ठीक रहेगा. पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. इस वर्ष वाहन दुर्घटना से बचने का प्रयास करें. खान पान का विशेष ध्यान रखें. सूर्य देव को नियमित रूप से जल अर्पित करें.
मिथुन राशि- इस वर्ष स्वास्थ्य में बड़ी समस्यायें हो सकती हैं. पेट, लिवर और नसों की समस्या हो सकती है. अपने खान पान की आदतों में सुधार करें. स्वयं चिकित्सा न करें. नशे से बचाव करें. भगवान शिव की उपासना करना लाभकारी होगा.
कर्क राशि- स्वास्थ्य की स्थिति में लगातार सुधार होता जाएगा. मानसिक चिंताओं और अवसाद से राहत मिलेगी. पेट और आंखों की समस्या में सुधार होगा. हृदय रोग के प्रति इस वर्ष सावधानी रखनी होगी. सूर्य देव को नित्य जल चढ़ाएं. सूर्य मंत्र का जप करें.
सिंह राशि- स्वास्थ्य को लेकर उतार चढ़ाव रह सकता है व्यर्थ की चिंता और तनाव से परेशानी होगी. पेट, लिवर और हड्डियों की समस्या हो सकती है. दवा खाने में और टहलने में लापरवाही न करें. शिवजी की नियमित रूप से उपासना करें.
कन्या राशि- स्वास्थ्य के मामले में यह वर्ष मिला जुला रहेगा. हृदय, आंतों और बुखार की नियमित समस्याओं से बचें. खान पान, पेट और बढ़ते मोटापे पर ध्यान दें. चोट चपेट जैसी स्थितियां भी बन सकती हैं. शनिदेव की उपासना करें. काली वस्तुओं का दान करें.
तुला राशि- स्वास्थ्य के मामले में इस वर्ष सुधार होगा धीरे धीरे स्थितियों में सुधार होता जाएगा. किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. वर्ष के अंत में कोई सर्जरी हो सकती है. राहु मंत्र का नियमित रूप से जप करें.
वृश्चिक राशि- इस वर्ष स्वास्थ्य मध्यम दिखाई देता है. छोटी छोटी समस्याएं परेशान करेंगी. पर मुख्यतः अपने तनाव और मन पर ही ध्यान देना होगा. वर्ष के अंत तक स्थितियां काफी ठीक हो जाएंगी. पूरे वर्ष शनिदेव की उपासना करें.
धनु राशि- यह वर्ष आपकी सेहत में समस्यायें दे सकता है. आपको छाती, हड्डियों तथा रक्तचाप का ध्यान रखना चाहिए. व्यर्थ की चिंता और अवसाद जैसी स्थिति बन सकती है. अपने खान पान की आदतों पर विशेष ध्यान दें सूर्य देव की नियमित उपासना करें.
मकर राशि- इस वर्ष स्वास्थ्य धीरे धीरे बेहतर होता जायेगा सेहत को लेकर व्यर्थ की चिंता न करें. इन्फेक्शन वाली बीमारियों को लेकर सावधान रहें. गर्भवती महिलाओं को ज्यादा सावधानी रखनी होगी. बृहस्पति देव की पूजा करना लाभकारी होगा.
कुंभ राशि- इस वर्ष आपका स्वास्थ्य मिला जुला रहेगा. स्वास्थ्य की समस्याओं को नजरंदाज न करें. मोटापे रक्तचाप और पेट पर ध्यान देना होगा. जहां तक सम्भव हो नशा करने से परहेज करें. नित्य शनि मंत्र का जप करना लाभकारी होगा.
मीन राशि- इस वर्ष स्वास्थ्य में आकस्मिक समस्यायें हो सकती हैं. कोलेस्ट्रॉल, लिवर और हृदय रोग से बचना होगा. बीमारियों को टालने से बचाव करें. खान पान और जीवनचर्या में सुधार करें. पूरे वर्ष "नमः शिवाय" का जाप करें.