scorecardresearch
 

Garud Puran: मृत्यु के बाद 13 दिन तक आत्मा क्या करती है? जानें क्या कहता है गरुड़ पुराण

Garud Puran: गरुण पुराण के अनुसार, मृत्यु के बाद आत्मा तुरंत परलोक में नहीं जाती है. अंतिम संस्कार के बाद यह 13 दिन तक भूतल पर भ्रमण करती है. इस दौरान किए जाने वाले अनुष्ठान और प्रार्थनाएंं उसकी शांति और मोक्ष के लिए आवश्यक मानी जाती हैं ताकि आत्मा को सही मार्ग प्राप्त हो सके.

Advertisement
X
गरुड़ पुराण के अनुसार, मृत्यु के बाद शरीर त्याग चुकी आत्मा प्रारंभ में भ्रमित रहती है और सांसारिक जीवन मोह से मुक्ति नहीं पाती है. (Photo: AI Generated)
गरुड़ पुराण के अनुसार, मृत्यु के बाद शरीर त्याग चुकी आत्मा प्रारंभ में भ्रमित रहती है और सांसारिक जीवन मोह से मुक्ति नहीं पाती है. (Photo: AI Generated)

Garud Puran: मृत्यु इस संसार को वो अटल और कड़वा सत्य है, जिससे कोई नहीं भाग सकता है. किसी अपने का इस दुनिया से चले जाना बहुत पीड़ादायक है. मरने वाले का अंतिम संस्कार होने के बाद भी उसकी आत्मा की शांति के लिए कई तरह के अनुष्ठान किए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मृत्यु के बाद आत्मा तुरंत लोक-परलोक नहीं चली जाती है. बल्कि 13 दिन तक मरने वाले की आत्मा यहीं भू लोक पर भ्रमण करती है. ऐसा क्यों होता है और उसके पीछे क्या कारण है, इसके बारे में गरुण पुराण में बताया गया है.

13 तक परिवार के बीच रहती है आत्मा
गरुड़ पुराण के अनुसार, किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी आत्मा 13 दिनों तक अपने परिवार के बीच रहती है. इस अवधि में परिजनों को भी उसकी उपस्थिति का आभास हो सकता है. लोक मान्यताओं के साथ-साथ यह गरुड़ पुराण में भी वर्णित है. इसमें बताया गया है कि मृत्यु के बाद आत्मा 13 दिन तक भौतिक जगत से जुड़ी रहती है और अपने अच्छे-बुरे कर्मों पर मंथन करती है.

क्यों 13 दिन तक परिवार के करीब रहती है आत्मा?
गरुड़ पुराण के अनुसार, मृत्यु के बाद शरीर त्याग चुकी आत्मा प्रारंभ में भ्रमित रहती है. उसे यह समझने में समय लगता है कि उसने अपना भौतिक शरीर त्याग दिया है और अब वो सांसारिक मोह से मुक्ति पा चुकी है. वह अपने जीवन के कर्मों को स्मरण करती है और अपने परिवार को शोक में देखकर व्याकुल होती है.

Advertisement

यही कारण है कि शास्त्रों में मृत्यु के बाद आत्मा की शांति के लिए 13 दिन तक विशेष अनुष्ठानों और पूजा-पाठ का विधान बताया गया है. इन कर्मकांडों के माध्यम से आत्मा को सही दिशा मिलती है और उसे अपने सांसारिक बंधनों से मुक्ति मिलती है. ऐसा माना जाता है कि ये अनुष्ठान आत्मा को परलोक की यात्रा पर जाने के लिए मदद करते हैं, जिससे वह शांति और मोक्ष प्राप्त कर सके.

मृत्यु के बाद घर में लग जाता है पातक
हिंदू धर्म में किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद पातक लग जाता है, जिसकी अवधि 10 से 13 दिन की हो सकती है. इस दौरान कई तरह के नियम लागू हो जाते हैं. जैसे घर में शुभ व मांगलिक कार्य संपन्न नहीं होते हैं. नए कार्यों की शुरुआत नहीं की जाती है. कपड़े, गहने, वाहन आदि नहीं खरीदे जाते हैं. मांस, मदिरा और तामसिक चीजों से परहेज किया जाता है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement