क्रिसमस ईसाई समुदाय के लोगों का सबसे बड़ा त्योहार है. इस खुशी में लोग 25 दिसंबर को घर अच्छे से सजाते हैं. इस त्योहर पर क्रिसमस ट्री का भी बड़ा महत्व होता है. क्रिसमस ट्री को स्टार, गिफ्ट और कलरफुल बॉल्स और लाइट से सजाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि क्रिसमस ट्री घर लाने और सजाने से वास्तु दोष दूर होते हैं.
1. क्रिसमस पर अपने घर में क्रिसमस ट्री जरूर लाएं और इसकी अच्छी तरह से सजावट करें. मान्यता है कि क्रिसमस ट्री को डेकोरेट करने से भाग्य पूरा साथ देता है और घर से हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.
2. तिकोने आकार का क्रिसमस ट्री अग्नि का प्रतीक होता है और धरती पर अग्नि हर चीज को जीवनदान प्रदान करने के लिए सक्षम है.
3. ऐसा माना जाता है कि घर में क्रिसमस ट्री लाने से जीवन से हर तरह का तनाव दूर हो जाता है. घर में इसकी उपस्थिति इंसान की चिंताएं खत्म करती है.
4. क्रिसमस ट्री की सजावट करने के लिए उस पर जो स्टार लगाएं जाते हैं, वे जीवन से अंधेरा दूर कर रोशनी भरने की आशा पैदा करते हैं.
5. क्रिसमस ट्री पर लगा छोटा सा सेंटा क्लॉस जीवन में छोटी-छोटी चीजों से मिलने वाली खुशियों का एहसास कराता है.
6. क्रिसमस ट्री पर टंगे रंग-बिरंगे गिफ्ट बॉक्स घर में खुशहाल माहौल और सकारात्मक उर्जा पैदा करते हैं.