Chaitra Purnima 2025: हिंदू धर्म में चैत्र पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. पूर्णिमा हर बार चंद्र मास के शुक्ल पक्ष के अंतिम दिन मनाया जाता है. चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को चैत्र पूर्णिमा कहते हैं. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा विधि-विधान किया जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है.
पूर्णिमा पर चंद्रमा को अर्ध्य देने की मान्यता है इस दिन चंद्रमा को अर्ध्य देना शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा बेहद शुभ है. इस चैत्र पूर्णिमा पर पूरी आस्था विश्वास के साथ अगर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाएं तो घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है. 12 अप्रैल यानी आज चैत्र पूर्णिमा मनाई जा रही है और आज हनुमान जयंती भी है.
चैत्र पूर्णिमा शुभ मुहूर्त (Chaitra Purnima 2025 Shubh Muhurat)
चैत्र माह की शुक्ल पक्ष 12 अप्रैल 2025 शनिवार को पूर्णिमा तिथि है. इस दिन कई लोग व्रत भी करते हैं. 12 अप्रैल को सुबह 03 बजकर 21 मिनट में शुरू होकर 13 अप्रैल सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगी. हिंदू धर्म में कोई भी धार्मिक कार्य के लिए सूर्योदय का विशेष महत्व होता है.
स्नान-दान का मुहूर्त (Chaitra Purima 2025 Snan Daan Muhurat)
चैत्र पूर्णिमा पर स्नान दान हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में ही किया जाता है. स्नान-दान का समय आज सुबह 4 बजकर 29 मिनट से शुरू हो चुका है और समापन 5 बजकर 14 मिनट पर होगा.
चैत्र पूर्णिमा पूजन विधि (Chaitra Purnima Pujan Vidhi)
इस दिन भगवान सत्य नारायण की पूजा कर उनकी कृपा पाने के लिए सत्यनारायण की कथा सुनते हैं. इससे घर में सुख और समृद्धि बढ़ती है. पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान-दान और हवन का बहुत महत्व है. इस दिन हनुमान जयंती होने की वजह से पूर्णिमा की पूजा करना अत्यंत फलदायी है. इसके बाद सूर्य देव की पूजा करें और उनका मंत्र जाप करें. रात के वक्त चंद्र देव का भी विधि से पूजन करने का विधान है. चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस दिन हनुमनजी की विधिवत पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. हर तरह के संकट मिट जाते हैं.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने उपाय (Chaitra Purnima Upay)
आप किसी भी प्रकार के आर्थिक तंगी से परेशान हैं. तो इस चैत्र पूर्णिमा पर करें यह उपाय. ऐसा माना जाता है की चैत्र पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. इसे चढ़ाने के बाद उसके अगले दिन नारियल को अपने तिजोरी में या पैसों के स्थान पर रख दें इससे घर में कभी धन की कमी नहीं होगी हमेशा बरकत होती रहेगी.