अंक ज्योतिष जीवन में गहरा प्रभाव रखता है. जन्मांक और भाग्यांक का शुभ संयोग उपलब्धियों को बढ़ाता है. जीवन की लगभग सभी बड़े उतार चढ़ाव अंको के आधार पर समझे जा सकते हैं. मार्च 2022 का यह महीना भी अंक ज्योतिष के अनुसार काफी खास है.
मार्च 2022 की किसी भी तारीख में जन्म लेने बच्चा दोहरा भाग्यशाली प्रभाव रखने वाला है. इस माह प्रत्येक जातक का मूलांक और भाग्यांक समान रहने वाला है. उदाहरण के लिए 1 मार्च 2022 को जन्म लेने वाले बच्चे का मूलांक 1 होता है. साथ ही सभी अंको जोड़कर बनने वाला भाग्यांक भी 1 है.
इसी प्रकार 2 मार्च 2022 को जन्म लेने वाले बच्चों का मूलांक 2 और भाग्यांक 2 रहेगा. इस अद्भुत संयोग से मार्च में जन्मने वाले बच्चे दोहरे भाग्य के धनी रहने वाले हैं.
जमांक और भाग्यांक एक ही होने से व्यक्ति के जीवन में इस अंक का विशेष महत्व रहता है. वह अवसरों का लाभ बेहतर ढंग से उठा पाता है. व्यक्तित्व पर अंक स्पष्ट प्रभाव दिखाई पड़ता है. इससे उसे लक्ष्य निर्धारण में सहजता रहती है.
मूलांक और भाग्यांक एक रहने का यह संयोग मार्च 2022 में हर दिन बन रहा है. कारण, मार्च का 3 अंक और साल 2022 का 6 अंक का योग 9 होता है. 9 में कोई भी अंक जोड़कर एक अंक लाने पर पुनः वही अंक आता है.
3 का अंक गुरु का अंक होने और 2022 में 2-2 अंक का तीन बार आने से गुरु और चंद्रमा के शुभ प्रभाव भी इस माह जन्मे जातक को मिलेंगे. अंकों में गुरु-चंद्र का यह गजकेशरी योग भी जातक को जीवनभर श्रेष्ठ परिणाम को देने वाला रहेगा. इस तरह मार्च माह डबल लकी महीना कहा जा सकता है.