साल का आखिरी सूर्य ग्रहण रविवार, 21 सितंबर को लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण सर्वपितृ अमावस्या के संयोग में लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण न तो भारत में दिखाई देगा और न ही इसका सूतक काल मान्य होगा. फिर भी सूर्य ग्रहण लगने पर घर में कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए. (Photo: Pexels)
1. सूर्य ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ या भगवान की मूर्तियों को स्पर्श नहीं करना चाहिए. हालांकि यह नियम तभी मान्य होता है, जब सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देता है और उसका सूतक काल लगता है. (Photo: Pexels)
2. सूर्य ग्रहण समाप्त होने तक खाना-पीना वर्जित है. घर में पहले से मौजूद पके हुए भोजन में भी तुलसी के पत्ते डालकर रख देने चाहिए. ताकि ग्रहण का अशुभ प्रभाव भोजन पर न पड़े. (Photo: Pexels)
3. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सब्जी काटने, कपड़े सिलने या किसी भी नुकीली चीज का उपयोग नहीं करना चाहिए. इस समय गर्भवती महिलाओं को खाने में छोंक या तड़का लगाने की भी मनाही होती है. (Photo: Pexels)
4. ग्रहण काल की अवधि में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. इस दौरान किए गए शुभ कार्यों का फल अच्छा नहीं माना जाता है. ग्रहण में गृह प्रवेश, नई चीजों की खरीदारी या कोई बड़ा काम करने से बचें. (Photo: Pexels)
5. ग्रहण के समय किसी के प्रति मन में बुरे विचार नहीं रखने चाहिए. परिवार या किसी बाहरी व्यक्ति से भी वाद-विवाद करने से बचना चाहिए. मन में भगवान का ध्यान करते हुए उनका जाप करना चाहिए. (Photo: Pexels)