करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. यह व्रत निर्जला (बिना भोजन और जल) रखा जाता है और पति की लंबी आयु के लिए किया जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस व्रत के दौरान कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है. (Photo: AI Generated)
करवा चौथ व्रत की शुरुआत सुर्योदय के साथ ही हो जाती है, इसलिए करवा चौथ के दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए. सुबह स्नानादि के बाद पूजा-पाठ और व्रत का संकल्प ले लेना चाहिए. (Photo: AI Generated)
इस दिन सुहागनों को भूरे और काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. लाल रंग के वस्त्रों में पूजा-पाठ, कथा श्रवण और चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए. (Photo: AI Generated)
कहते हैं कि इस दिन अपने निजी श्रृंगार से दूसरी महिलाओं को व्रत या श्रृंगार से जुड़ी चीजें नहीं देनी चाहिए. और न ही किसी से ऐसी कोई वस्तु लेनी चाहिए. (Photo: AI Generated)
करवा चौथ के दिन महिलाएं अपशब्द न बोलें. इस दिन क्रोध करने से बचें. दूसरों के प्रति मन में घृणा या ईर्ष्या न रखें. इस दिन पति से लड़ाई -झगड़ा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से व्रत का फल पूरा नहीं मिलता. (Photo: AI Generated)