ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे करवा चौथ के बारे में. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. पति की लंबी उम्र की प्रर्थना करती हैं. करवा चौथ पति-पत्नी के प्यार का त्योहार होता है. इतना ही नहीं करवा चौथ का दिन सास-बहू के रिश्ते में भी प्यार और आशीर्वाद बढ़ाता है. ज्योतिषविद् के अनुसार करवा चौथ के व्रत में घर के बड़ों का आशीर्वाद मुख्य रूप से मायने रखता है. करवा चौथ के दिन चंद्रमा की पूजा के भी अलग महत्व होते हैं. आज के दिन चंद्रमा की पूजा से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. जीवन में किसी प्रकार का कष्ट नहीं होता. चंद्रमा की पूजा से आपकी सारी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. करवा चौथ के बारे में विस्तार से समझने और ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र से खास उपाय जनने के लिए देखिए ये वीडियो.