scorecardresearch
 
Advertisement

Alwar Temple Demolition: टूटा 300 साल पुराना मंदिर, भड़का संत समुदाय, सड़कों पर उतरा जनआक्रोश

Alwar Temple Demolition: टूटा 300 साल पुराना मंदिर, भड़का संत समुदाय, सड़कों पर उतरा जनआक्रोश

राजस्थान के अलवर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर 300 साल पुराना मंदिर तोड़ने पर आज साधु संतों का आक्रोश बाहर आ गया. हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं और साधु संतों के साथ बीजेपी नेताओं ने आज राजगढ़ के शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट तक मार्च किया. मंदिर तोड़ने के मामले में बीजेपी अब तक की कार्रवाई से खुश नहीं है और बड़े एक्शन की मांग कर रही है. राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ की गलियां इन्हीं गगनभेदी नारों से गूंज रही थीं. ये आक्रोश है करीब तीन सौ साल पुरानी मंदिर पर बुलडोजर चलाने के खिलाफ. भगवा पोशाक में साधु संतों का काफिला राजगढ़ के कंपनी बाग के शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट के लिए निकाला था. साधु संतों के साथ कई हिन्दू संगठनों के लोग और बीजेपी नेता कार्यकर्ता इस आक्रोश मार्च में शामिल थे. सारा गुस्सा गहलोत सरकार के खिलाफ था.

There is this outrage in Alwar, Rajasthan, against running a bulldozer on a temple that is about three hundred years old. A convoy of saints dressed in saffron attire was taken out from the martyr memorial of Company Bagh in Rajgarh to the collectorate. People of many Hindu organizations and BJP leaders along with saints were involved in this protest march.

Advertisement
Advertisement