राजस्थान विधानसभा में आज पूरा नाटक हुआ. गहलोत ने अपने एक मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया. गुढ़ा आज एक लाल डायरी लेकर असेंबली में आ गए और ये आरोप लगा दिया कि गहलोत ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की. जिसका ब्यौरा लाल डायरी में मौजूद है. इस लाल डायरी पर अब राजनीति के पन्ने फड़फड़ाए जा रहे हैं.