राजस्थान में बाड़मेर जिले में लूनी नदी के पास गुरुवार को दो संदिग्ध हेलिकॉप्टर ने लैंडिंग की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो कुछ देर में वायरल हो गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह हेलिकॉप्टर कहां से आया. क्या तकनीकी दिक्कतों की वजह से लैंडिंग की कोशिश तो नहीं की गई थी?
पूरी घटना बाड़मेर जिले में समदड़ी थाने की लूनी नदी के पास के इलाके की है. दो हेलिकॉप्टर लैंड करने लगे, लेकिन जमीन छूकर दोनों ने उड़ान भरी और अचानक गायब हो गए. जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में पायलट के अलावा अन्य दो लोग भी सवार थे. इस दौरान हेलिकॉप्टर को देख खनन माफिया फरार हो गए. उन्हें लगा कि हेलिकॉप्टर से कुछ लोग पकड़ने आए हैं.
इस मामले में बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह जैतावत ने बताया कि हेलिकॉप्टर लैंडिंग प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया से सामने आया है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद संबंधित थानाधिकारी समेत अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. हेलिकॉप्टर कहां से आए थे और कौन लोग इसमें सवार थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.