scorecardresearch
 

सनराइज यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री कांड में 12वीं पास कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, आरोपी बोला- गलत तरीके से फंसाया

अलवर की सनराइज यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्रियां बांटने के मामले में पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन कुमार यादव को गिरफ्तार किया. सचिन ने खुद को निर्दोष बताया और विश्वविद्यालय प्रबंधन पर फर्जी डिग्री का खेल चलाने का आरोप लगाया. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Advertisement
X
फर्जी डिग्री मामले में पुलिस ने सचिन यादव को गिरफ्तार किया (Photo: Screengrab)
फर्जी डिग्री मामले में पुलिस ने सचिन यादव को गिरफ्तार किया (Photo: Screengrab)

राजस्थान के अलवर जिले में सनराइज यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री का मामला फिर सुर्खियों में है. एमआईए थाना पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. सचिन को अलवर न्यायालय में पेश किया गया.

सचिन ने मीडिया के सामने कहा कि वह बेगुनाह है और विश्वविद्यालय प्रबंधन इस काम में लिप्त है. साथ ही उसने बताया कि उसे गलत तरीके से फंसाया गया है. जांच में सामने आया कि सचिन केवल 12वीं पास है, लेकिन उसे कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन का पद दिया गया था.

फरार चल रहे कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन कुमार यादव गिरफ्तार

यह मामला साल 2022 में शुरू हुआ था, जब एनईबी थाना पुलिस ने एक गाड़ी से फर्जी डिग्रियों के साथ कुछ लोगों को पकड़ा. जांच के दौरान पुलिस ने छह से सात लोगों को गिरफ्तार किया और हजारों फर्जी डिग्रियां बरामद कीं. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन यादव पर आरोप लगाते हुए 2 फरवरी 2022 को एमआईए थाने में एफआईआर दर्ज करवाई.

यूनिवर्सिटी के मालिक जितेंद्र यादव को पहले गिरफ्तार किया किया था

Advertisement

इससे पहले एसओजी ने यूनिवर्सिटी के मालिक जितेंद्र यादव को भी फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जितेंद्र यादव की चूरू में भी एक यूनिवर्सिटी है, जहां से फर्जी डिग्रियों का खेल चलता था. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और इसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. यह नेटवर्क उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों में फैला हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement