scorecardresearch
 

2 KG सोना, चांदी के बेड और सोफा और...बिजनेसमैन ने राजकुमारी की तरह किया बेटी को विदा, देखिए तस्वीरें

राजस्थान में एक बिजनेसमैन ने अपनी बेटी की शादी कर उसे राजकुमारी की तरह विदा किया. सिर से लेकर पैरों तक पहनने के लिए करीब 3 किलो सोने के गहने दिए. साथ ही एक SUV-700 कार, स्कूटी, बेंगलुरु में 12 हजार स्क्वायर फीट की फैक्ट्री, 30×40 का प्लॉट, पाली के हाउसिंग बोर्ड में 2 बीघा जमीन और एक करोड़ 8 लाख की FD दी है. 

Advertisement
X
बेटी को शादी में दिया चांदी का सोफा
बेटी को शादी में दिया चांदी का सोफा

राजस्थान में इन दिनों एक शादी के चर्चे हो रहे हैं. यहां एक बिजनेसमैन ने अपनी बेटी को गिफ्ट में 2 किलो सोने और 100 किलो चांदी के गहने व सामान दिए. इसमें चांदी के बर्तन और चांदी का ही पलंग, सोफा-सेट और डायनिंग टेबल शामिल है. इतना ही नहीं, उद्योगपति पिता ने बेटी को करोड़ों रुपये की अन्य चीजें दी हैं, जिनकी भी खूब चर्चा हो रही है. बिजनेसमैन महेंद्र सिंह सेवड़ ने की बेटी की शाही शादी...

दरअसल, पाली के जैतारण क्षेत्र के मोहराई गांव में बिजनेसमैन महेंद्र सिंह सेवड़ (राजपुरोहित) ने अपनी बेटी वंशिका की शादी की थी. दूल्हा कुलदीप सिंह जागरवाल भी बिजनेसमैन हैंं, जो भैसाणा गांव के रहने वाले हैं. उसके पिता का नाम लक्ष्मण सिंह जागरवाल है. मोहराई से करीब 5 किमी दूर एक रिसॉर्ट में बारातियों के रुकने और खाने का इंतजाम किया गया था.

Pali wedding Silver sofas dining table

चांदी के बर्तन, चांदी का ही पलंग सोफा-सेट और डायनिंग

इस शादी में बिजनेसमैन महेंद्र सिंह ने अपनी बेटी को बतौर गिफ्ट 2 KG सोने के गहने, 100 KG चांदी के गहने, फर्नीचर और बर्तन, SUV कार और बंगला दिया है. इसमें चांदी के बर्तन, चांदी का ही पलंग सोफा-सेट और डायनिंग टेबल शामिल है.

Pali wedding Silver sofas dining table

2 बीघा जमीन और एक करोड़ 8 लाख की FD

इसके साथ ही सिर से लेकर पैरों तक पहनने के लिए बेटी को सोने के करीब 3 किलो के अन्य गहने भी दिए. साथ ही एक SUV-700 कार, स्कूटी, बेंगलुरु में 12 हजार स्क्वायर फीट की फैक्ट्री, 30×40 का प्लॉट, पाली के हाउसिंग बोर्ड में 2 बीघा जमीन और एक करोड़ 8 लाख की FD दी है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement