राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफ़ा दिया है. दिवाली के साथ-साथ सात सीटों पर उपचुनावों से पहले राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है. अब राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 से 53% हो गया है. सरकार के इस फैसले से कुल करीब 15 लाख 38 हजार सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. सरकार ने यह भी तय किया है कि 31 अक्टूबर को दिवाली से पहले 30 अक्टूबर तक भुगतान कर दिया जाए.
कब से मिलेगा लाभ?
DA बढ़ोतरी का बीते एक जुलाई से फ़ायदा मिलेगा. सरकार ने कहा है कि मंहगाई भत्ते की गणना बीते जुलाई से कर लाभ सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से मिलेगा. लेकिन 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक बढ़े DA की राशि GPF में जमा होगी. जबकि बढ़े हुए DA का नकद लाभ 1 नवंबर से मिलेगा. जो कर्मचारियों को नवंबर की दिसंबर में देय वेतन में जुड़कर मिलेगा.
मालूम हो कि प्रदेश में 3 लाख 61 हजार 68 सरकारी पेंशनर्स, 1 लाख 96 हजार 449 फैमिली पेंशनर्स हैं. साथ ही 1 लाख 38 हजार 1 गजेटेड अधिकारी और 8 लाख 42 हजार 617 नॉन गजेटेड सरकारी कर्मचारी हैं. इन सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाईभत्ता बढ़ाए जाने के फैसले से लाभ होगा.
ग्रेड पे भी बढ़ गया
इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों की ग्रेड पे 600 रुपये बढ़ाने (Grade Pay Hike) की घोषणा की है. सरकार के दोनों फैसले से हर कर्मचारी को 6774 रूपए मिलेंगे और सरकार पर 500 करोड़ का भार आएगा. मुख्यमंत्री के इस ऐलान पर राज्य कर्मचारियों ने आभार जताते हुए कहा कि हमारे लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. अब इन कर्मचारियों का ग्रेड पे 6000 से बढ़कर 6600 रुपये हो गया है.