scorecardresearch
 

मनोकामना पूरी हुई तो किसान ने मंदिर में चढ़ाया अफीम का पौधा, वो भी चांदी का

मध्य प्रदेश के किसान ने मन्नत पूरी होने पर सिंगोली के चारभुजा नाथ मंदिर में डेढ़ किलो चांदी से बना अफीम का पौधा भेंट स्वरूप चढ़ाया है. भक्त जय लाल ने बताया कि इस बार उसने अपने खेत में अफीम की फसल बोई थी. फसल में उत्पादन अच्छा रहा और उसे काफी लाभ भी हुआ.

Advertisement
X
चांदी से बने अफीम के पौधे के साथ किसान जय लाल धाकड़.
चांदी से बने अफीम के पौधे के साथ किसान जय लाल धाकड़.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं भक्त जय लाल धाकड़
  • मंदिर में चढ़ाया चांदी से बना अफीम का पौधा
  • मन्नत पूरी होने के बाद पहुंचे थे सिंगोली मंदिर

अफीम का पौधा, वह भी चांदी का. सुनने में भले ही यह बात अजीब लगे, लेकिन यह सच है. दरअसल, राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भगवान सिंगोली श्याम को उनके एक भक्त ने अच्छी अफीम की फसल होने पर चांदी से बना अफीम का पौधा बनाकर भेंट स्वरूप चढ़ाया है.

मेवाड़ में भगवान सांवरिया सेठ, गढ़बोर चारभुजा नाथ, कोटडी चारभुजा नाथ और सिंगोली चारभुजा नाथ मंदिर की बड़ी मान्यता है. इन मंदिरों पर भगवान को भक्त तरह-तरह की भेंट चढ़ाते हैं. इस बार सिंगोली के चारभुजा नाथ मंदिर में एक भक्त ने अपनी मन्नत पूरी होने पर डेढ़ किलो चांदी से बना अफीम का पौधा चढ़ाया है.

चांदी से बने अफीम का पौधा चढ़ाने वाला वक्त मध्य प्रदेश के सुजानपुरा गांव का रहने वाला है और खेती-बाड़ी करता है. उसने इस बार अफीम की खेती की और भगवान सिंगोली चारभुजा नाथ से अच्छे उत्पादन की मन्नत मांगी थी. भक्त जय लाल धाकड़ ने मन्नत मांगी थी कि अगर इस बार फसल अच्छी होगी तो वह मंदिर में चांदी से बना अफीम का पौधा चढ़ाएगा.

सिंगोली श्याम मंदिर के व्यवस्थापक अर्जुन सिंह ने बताया किसान जय लाल धाकड़ ने पहले मंदिर में पूछा-अर्चना की. फिर भेंट स्वरूप भगवान को चांदी से बना अफीम का पौधा चढ़ाया.

Advertisement

भक्त जय लाल ने बताया कि इस बार उसने अपने खेत में अफीम की फसल बोई थी. फसल में उत्पादन अच्छा रहा और उसे काफी लाभ भी हुआ. उन्होंने इसके लिए भगवान से मन्नत मांगी थी. अब मन्नत पूरी हो गई तो उन्होंने मंदर आकर भगवान के चरणों में यह भेंट चढ़ाई.

(प्रमोद तिवारी की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement