scorecardresearch
 

Jaipur: 2 हजार रुपए उधार नहीं दिए तो पड़ोसी ने किया वृद्ध महिला का मर्डर, गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की जांच शुरु की थी. परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की थी. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि वृद्ध महिला ब्याज पर पैसे दिया करती थी. इस जानकारी पर पुलिस के ने अलग-अलग टीम बनाई. उनका पता लगाया गया जिन लोगों ने शकुंतला शर्मा से पैसे उधार ले रखे थे. 

Advertisement
X
शाहपुरा पुलिस की गिरफ्त में महिला की हत्या का आरोपी (Photo aajtak).
शाहपुरा पुलिस की गिरफ्त में महिला की हत्या का आरोपी (Photo aajtak).

जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र शाहपुरा में 11 सितंबर की दोपहर वृद्ध महिला की बेरहमी से घर में ही हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जांच की और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. सामने आया है आरोपी ने महिला से 2 हजार रुपए उधार मांगे थे. उसने उधार देने से इनकार कर दिया. आरोपी को यह बात नागवार गुजरी और उसने बेरहमी से साथ महिला की हत्या कर दी थी.

दरअसल, घटना शाहपुरा के लेट का बास रोड़ के गौतम नगर में हुई थी. यहां रहने वाली 68 साल की शकुंतला देवी पत्नी बजरंग लाल शर्मा की हत्या घर में घुसकर कर दी गई थी. घटना की जानकारी मिलने पर शाहपुरा डिप्टी एसपी उमेश निठारवाल, शाहपुरा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे थे. जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. राजीव प्रचार भी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे थे. जानकारी लेने के बाद एसपी ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे. 

पुलिस ने मामले की जांच शुरु की थी. परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की थी. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि वृद्ध महिला ब्याज पर पैसे दिया करती थी. इस जानकारी पर पुलिस के ने अलग-अलग टीम बनाई. उनका पता लगाया गया जिन लोगों ने शकुंतला शर्मा से पैसे उधार ले रखे थे. 

Advertisement

पड़ोसी निकाल महिला का हत्यारा

पुलिस ने रवि योगी नाम के युवक को हिरासत में लिया. रवि का घर वृद्ध महिला के पड़ोस में ही है. वह शकुंतला शर्मा को मौसी कहता था. साथ ही उसका वृद्धा के घर आना जाना भी था. शाहपुरा थाना पुलिस ने रवि से पूछताछ की. शुरुआत में वह पुलिस को गुमराह करता रहा. मगर, जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो रवि ने शकुंतला शर्मा की हत्या करने की बात कबूल कर ली. 

चोटी से घोंटा वृद्धा का गला

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वारदात के दिन (11 सितंबर) को शकुंतला शर्मा घर पर अकेली थीं. उनके पति किसी का से जयपुर गए हुए थे, यह बात मुझे पहले से पता थी. दोपहर में समय मैं उनके घर गया. शकुंतला शर्मा से 2 हजार रुपए मांगे, लेकिन उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया.

मैंने पहले से ही वृद्धा से पचास हजार रुपए उधार ले रखे थे. उन्होंने पुराने पैसे लौटाने की बात कही और 2 हजार रुपए देन से मना कर दिया. मुझे इस बात पर गुस्सा आ गया और मैनें वृद्धा को धक्का देकर पलंग पर गिरा दिया. उनकी चोटी को गले के चारों तरफ लपेट के गला दबाकर हत्या कर दी.

देखें वीडियो...

नहाया और कपड़े बदलकर बाहर घूमने लगा आरोपी: पुलिस

Advertisement

पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या करने के बाद आरोपी ने मकान का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद किया और बैठक वाले दरवाजे में बाहर निकल गया. गेट को बाहर से लॉक किया. अपने घर पर आकर नहाया और कपड़े बदल लिए. इसके बाद इलाके में घूमने लगा.

आरोपी किया गया गिरफ्तार, मामले में आगे की कार्रवाई जारी: डीएसपी
मामले पर जानकारी देते हुए शाहपुरा डीएसपी उमेश निठारवाल ने कहा कि रुपए के लेन-देन के कारण वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई थी. जांच के दौरान आरोपी को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की है. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement