राजस्थान के झुंझुनू जिले की थाना मंडावा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन युवतियों सहित 13 अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से 21 लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक संसाधन ज़ब्त किए हैं. आरोपी खुद को माइक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी बताते हुए अपनी लोकेशन वॉशिंगटन, अमेरिका में बताते थे और माइक्रोसॉफ्ट से संबंधित विभिन्न समस्याएं सुलझाने के नाम पर विदेशी नागरिकों, विशेषकर अमेरिकियों, से डाटा चोरी कर साइबर ठगी करते थे.
फतेहपुर बाईपास स्थित होटल पर छापेमारी
उपमहानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि रविवार को सीओ रूरल हरि सिंह धायल और एसएचओ मंडावा रामनिवास अपनी टीम, साइबर थाना और साइबर सेल, एसपी ऑफिस के साथ फतेहपुर बाईपास स्थित हाजी फारूक भाटी के होटल पर दबिश दी. वहां 10 युवक और तीन युवतियां लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से साइबर ठगी करते हुए मिले.
अमेरिकी नागरिकों को बनाते थे निशाना
आरोपियों के पास सोशल मीडिया और माइक्रोसॉफ्ट से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे विदेशी नागरिकों, जिनमें अधिकतर अमेरिकी होते हैं, के माइक्रो सिप ऐप पर कॉल आते थे. कॉल आने पर आरोपी खुद को माइक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी बताते और वॉशिंगटन में लोकेशन होने का दावा करते थे. वे अल्ट्रा व्यूअर ऐप डाउनलोड करवा कर पीड़ितों के कंप्यूटर को स्कैन करवाते थे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए व्यक्ति की थाने में मौत, परिजनों ने किया हंगामा
रिमोट एक्सेस के जरिए ठगी
अल्ट्रा व्यूअर ऐप के माध्यम से पीड़ितों के कंप्यूटर का एक्सेस हासिल करने के बाद कॉल को आईबीम ऐप के जरिए सुपरवाइजर को ट्रांसफर कर दिया जाता था. सुपरवाइजर पीड़ितों का डाटा चोरी कर विभिन्न तरीकों से साइबर ठगी करता था.
ठगी के उपकरण और तकनीक
पुलिस को मिले लैपटॉप में अल्ट्रा व्यूअर, माइक्रो सिप, एक्स-लाइट, आईबीम, चेंज मैक एड्रेस आदि ऐप्स मिले हैं, जो रिमोट कंट्रोल, कॉल ट्रांसफर और मैक आईडी चेंज करने से संबंधित हैं. गिरोह विदेशी आईपी का उपयोग करने के लिए टर्बो वीपीएन का इस्तेमाल करता था. इस प्रकार, वे विदेशी नागरिकों के सिस्टम का एक्सेस लेकर उनकी बैंक डिटेल्स प्राप्त कर ठगी करते थे.
गिरफ्तार आरोपियों पर केस दर्ज
आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. यह भी जांच की जा रही है कि अब तक कितनी राशि की ठगी की गई है. इस कार्रवाई में थाना मंडावा के कांस्टेबल विक्रम सिंह की विशेष भूमिका रही.
यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत या सचिन पायलट... राहुल गांधी ने राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ता से पूछी पसंद तो मिला ये जवाब
पुलिस ने मौके से नीचे दिए गए लोगों को गिरफ्तार किया है.
- आकाश विश्वकर्मा पुत्र दीपक (28)
- रमेश गुरूंग पुत्र गंगा बहादुर (40), निवासी बसंत विहार, साउथ दिल्ली
- किस्मत गजनेर पुत्र दलबहादुर (31), निवासी सदर, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
- आशिष ओझा पुत्र अर्जुन (35), निवासी सुखिया पोखरी, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
- अमित पोल पुत्र अखिल पोल (37), निवासी हींगेग जिला, इम्फाल, मणिपुर
- कुशाल थापा पुत्र गणेश (28), निवासी इम्फाल वेस्ट, मणिपुर (हाल, शिलॉंग, मेघालय)
- मौसे चिंगरा पुत्र होली से (29), निवासी किफरी, नागालैंड (हाल, महिपालपुर, दक्षिण दिल्ली)
- पैट्रिक जोनुसंगा माता जूली जोथनपुली (28), निवासी आइजोल, मिजोरम
- जुबलिया पुत्री टीएच खुबा (29), निवासी सेनापति कारोंग, मणिपुर
- अप्सरा प्रधान पत्नी अमित पॉल (28), निवासी सेकमाई (हाल, मंत्रिपोखरे, इम्फाल वेस्ट, मणिपुर)
- चिइजोतेउ लेचु पुत्री केवजो (31), निवासी फ्फुतेसेरो, जिला फेक, नागालैंड
- जंगमिनखय डोंगल पुत्र सीकम (30), निवासी चुरचांदपुर, मणिपुर (हाल, साउथ वेस्ट दिल्ली)
- मोनू कुमार पुत्र शेर सिंह (21), निवासी चंगेरी, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश