राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनाव के दरम्यान कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की बात उठी थी, लेकिन जब कार्यकर्ताओं की मंशा को दरकिनार किया तो सत्ता हाथ से चली गई. अब एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ता ने नेतृत्व परिवर्तन की वकालत की है और वो भी राहुल गांधी के सामने. यही नहीं, राहुल गांधी ने कार्यकर्ता की पसंद तक पूछ ली और जब नाम सचिन पायलट का निकला तो आश्वासन भी दे डाला.
मौका था सवाईमाधोपुर के गणेश धाम का, जहां टाइगर सवारी का लुत्फ उठाने राहुल गांधी आए हुए हैं. इस दौरान रविवार को जब राहुल गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ता छुट्टन लाल मीणा से मुलाकात की और संगठन को मजबूत करने के बारे में चर्चा की.
राहुल ने कार्यकर्ता से पूछी प्रदेश संगठन में पसंद
राहुल गांधी ने प्रदेश संगठन में पसंद के बारे में जैसे ही कार्यकर्ता से राय पूछी तो उसने तुरंत पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को अपनी पसंद बताया और उन्हें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का फिर से अध्यक्ष बनाने की गुजारिश कर डाली.
राहुल गांधी को भेंट की टाइगर की तस्वीर
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता छुट्टन लाल मीणा बेहद उत्साहित देखे गए. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने पूछा कि आपको राजस्थान में अशोक गहलोत या सचिन पायलट दोनों में से कौन-सा नेता ज्यादा पसंद है तो उसने सचिन पायलट का नाम लेते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की कमान सचिन पायलट को दी जानी चाहिए. उसके बाद छुट्टन लाल ने राहुल गांधी को टाइगर की तस्वीर भेंट की.