राजस्थान के झुंझुनू जिले में चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की पुलिस थाने में मौत हो गई. इसकी घटना जैसे ही आरोपी के परिजनों को लगी, उन्होंने थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.
अधिकारी के मुताबिक राजस्थान के झुंझुनू जिले में चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की पुलिस थाने में मौत हो गई. खेतड़ी के थाना प्रभारी गोपाल लाल जांगिड़ ने बताया कि 28 फरवरी को दर्ज चोरी के एक मामले में रविवार को पप्पू मीना (28) को हिरासत में लिया गया था.
यह भी पढ़ें: पहले नाबालिग से रेप, फिर हिरासत से भागने की कोशिश... पुलिस की गोलीबारी में घायल हुए 2 आरोपी
पूछताछ के लिए उसे थाने लाया गया था. जहां वह अचानक बीमार पड़ गया और उल्टी करने लगा. इसके बाद बेहोश हो गया. जिसके बाद मीना को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: MP: 5 दिन की पुलिस हिरासत में दमोह अस्पताल का फर्जी डॉक्टर
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. जहां उसकी तबीयत खराब हो गई और मौत हो गई. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.