scorecardresearch
 

Rajasthan: दिन दहाड़े श्रीअन्नपूर्णा रसोई से युवती का अपहरण, दूसरी महिलाकर्मी पर लाठी से हमला

झुंझुनूं शहर के रीको स्थित श्रीअन्नपूर्णा रसोई से एक युवती का दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया. बताया जा रहा है कि युवती सीकर की रहने वाली थी. दिन के समय बोलेरो सवार कुछ युवक रसोई पहुंचे और रसोई से युवती का अपहरण कर ले गए. इस दौरान दूसरी महिलाकर्मी पर लाठियों से हमला किया गया. घटना की सूचना पर सिटी डीएसपी शंकरलाल छाबा मौके पर पहुंचे. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

राजस्थान के झुंझुनूं शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई में काम कर रही एक युवती का शुक्रवार को दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया. अपहरण करने वाले आरोपी बोलेरो में सवार होकर आए थे. रसोई की महिला कर्मचारी सुमन देवी ने बताया कि उसके साथ पिछले दो-तीन महीने से सुमन कुमारी नाम की युवती रसोई के काम में सहयोग करती थी. 

कुछ युवक बोलेरो में सवार होकर आए और पहले तो उसके साथ लाठियों से मारपीट की और बाद में युवती सुमन कुमारी को अपने साथ जबदस्ती बोलेरो में डालकर ले गए. महिला कर्मचारी सुमन देवी ने वारदात के दौरान शोर भी मचाया. 

मगर, जब तक पास पड़ोस के लोग पहुंचते, आरोपी सुमन कुमारी का अपहरण कर फरार हो गए थे. सुमन देवी ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे और बेटी का अपहरण करने की भी धमकी दी है. पुलिस ने बताया कि यह मामला केसरीपुरा गांव से जुड़ा हुआ है. 

महिला कर्मचारी सुमन देवी भी केसरीपुरा गांव की रहने वाली है. उसके पड़ोस में ही सुमन कुमारी रहती थी. बकौल सुमन देवी, केसरीपुरा में सुमन कुमारी को जबरदस्ती रखा गया था, जहां वह रहना नहीं चाहती थी. दो-तीन महीने पहले सुमन कुमारी उसके साथ झुंझुनूं आ गई. 

Advertisement

तब तक उसके केसरीपुरा गांव के पड़ोसी उसे धमकियां दे रहे हैं. आज इन्हीं आरोपियों ने दिन दहाड़े अपहरण की वारदात कर डाली. घटना की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी शंकरलाल छाबा तथा शहर कोतवाल राममनोहर पहुंचे. उन्होंने वारदात के बाद नाकाबंदी भी कराई है. 

डीएसपी छाबा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इस मामले की छानबीन भी कर रही है. यह पता करने के लिए जांच की जा रही है कि आखिर इस वारदात को अंजाम देने के पीछे कारण क्या है?

इनपुट- नैना शेखावत

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement