
तारीख, 3 जुलाई 2023... जगह राजस्थान का की राजधानी जयपुर... सीकर निवासी युवक अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर पिंक सिटी घूमने आया. शादी को महज सात दिन ही हुए थे. यहां दंपति एक होटल में ठहरा था. पति ने सोचा कि क्यों न आज अपनी पत्नी को एक फिल्म दिखाई जाई. पत्नी भी मान गई. पति ने तुरंत फिल्म की टिकट बुक की.
3 जुलाई को दोपहर 12 बजे का शो था. दंपति 12 बजे से थोड़ा पहले पिंक स्क्वॉयर मॉल पहुंचा. बाहों में बाहें डाल दोनों पहले मॉल घूमे. फिर शो शरू हुआ तो थियेटर के अंदर आ गए. फिल्म चल रही थी फिर आया इंटरवल का टाइम. 1:30 इंटरवल हुआ तो पति ने कहा मैं तुम्हारे लिए कुछ खाने-पीने के लिए ले आता हूं.
पति ने फूड काउंटर से खाने-पीने का सामान खरीदा और वापस थियेटर के अंदर अपनी सीट पर आया. देखा तो वहां उसकी बीवी थी ही नहीं. आखिर कहां गई मेरी पत्नी? ऐसा सोचते हुए पति ने पहले उसे थियेटर में ढूंढा. लेकिन वो थियेटर में थी ही नहीं. घबराकर पति थियेटर से बाहर आया और बीवी को मॉल में ढूंढने लगा. बीवी वहां भी नहीं मिली.

लाचार पति ने उसे फोन लगाया. लेकिन पत्नी ने फोन भी नहीं उठाया और थोड़ी ही देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. पति को टेंशन हुई. तो वहां नजदीकी थाने में वह जा पहुंचा. आदर्शनगर थाने में पति ने पुलिस वालों को सारी बात बताई और अपनी पत्नी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी.
पुलिस को पति ने बताया कि वह सीकर का रहने वाला है. 7 दिन पहले ही उसकी शादी हुई है और वह जयपुर हमीमून के लिए आया है. लेकिन फिल्म देखने के दौरान जब इंटरवल हुआ तो न जाने उसकी बीवी कहां चली गई.
पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने विवाहिता की गुमशुदगी को लेकर सीकर और शाहपुरा पुलिस को भी सूचित कर दिया. दरअसल, सीकर विवाहिता का ससुराल है और शाहपुरा उसका मायका.
लेकिन ये क्या. अभी पुलिस उस लापता दुल्हन को ढूंढ ही रही थी कि उन्हें कुछ ही घंटे बाद शाहपुरा पुलिस स्टेशन से फोन आ गया. पता चला कि विवाहिता शाहपुरा के थाने में है. शाहपुरा थाने के पुलिसकर्मियों ने आदर्शनगर पुलिस को जो बताया उससे विवाहिता के पति के होश ही उड़ गए.

पत्नी ने बताई भाग जाने की वजह
दरअसल, विवाहिता को जब पता चला कि उसके पति ने आदर्शनगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है और पुलिस उसे ढूंढ रही है, तो वह खुद ही शाहपुरा थाने पहुंच गई. वहां उसने बताया कि वो इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं है. इसलिए जब उसका पति फिल्म देखने के दौरान इंटरवल के समय खाने-पीने का सामान लेने गया था, तो वह वहां से भाग गई.
पत्नी का जवाब सुन उड़े पति के होश
भागकर उसने बस स्टैंड से बस पकड़ी और अपने मायके आ गई. लेकिन पति बार-बार उसे फोन कर रहा था. पति ने उसके मायके में भी फोन किया था. इसलिए वह खुद ही थाने आ गई. विवाहिता ने बताया कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. पत्नी का जवाब सुनकर पति की तो पैरों तले जमीन ही खिसक गई. उसे तो समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती.

वहीं, बेटी के अचानक इस तरह मायके आ जाने से उसके घर वाले भी परेशान हो गए. बात बेटी के ससुराल तक जा पहुंची तो दोनों परिवार दुल्हन को समझाने में जुट गए. परिवार वाले उसे समझा रहे हैं कि ऐसे ही बिना किसी कारण के 7 दिन में शादी जैसे रिश्तों को नहीं खत्म किया जाता.
खैर इस मामले में आगे क्या होगा. क्या दुल्हन वापस ससुराल जाएगी? या वो इस शादी से छुटकारा पाने के लिए पति से तलाक लेगी. यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.