राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पुलिस ने एक कार से 294 किलोग्राम चांदी और 24 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की है. पुलिस ने कार सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों से चांदी और कैश को लेकर पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कावरिया ने बताया कि एक कार में चांदी तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए रतनपुर इलाके में गश्त की. इस दौरान एक कार को रोका और तलाशी ली. कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें 294 किलोग्राम चांदी और 24.19 लाख रुपये नकद बरामद हुए.
कार में दो लोग सवार थे, जो गुजरात के राजकोट जा रहे थे. पुलिस चुनाव में जेवरात और नकदी के दुरुपयोग की जांच कराने में जुटी है. डीएसपी ने बताया कि चांदी और कैश जब्त किए जाने की जानकारी आयकर विभाग समेत अन्य विभागों को दे दी गई है.
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा ही मामला
इससे पहले बीते दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में तीन लोगों के पास से साढ़े तीन क्विंटल से अधिक चांदी पकड़ी गई थी. ये सभी जेवरात पुलिस ने जब्त कर लिए थे. इतनी बड़ी मात्रा में चांदी के जेवरात बोरे में भरकर रखे हुए थे. पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले थे. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच की.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा और कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर रायपुर के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान सदर बाजार में एक कार में करोड़ों रुपये कीमत के चांदी के जेवरात मिले थे.