भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों से ताजा हालात की जानकारी ली है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट रहने और सभी जरूरी इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हालात संवेदनशील हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक मशीनरी को पूरी तरह तैयार रहना चाहिए. उन्होंने आज शाम को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित करने की भी घोषणा की है, जिसमें सुरक्षा से जुड़ी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी.
5 बजे तक बाजार बंद करने के आदेश
इस बीच जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने शुक्रवार को ड्रोन ऑपरेटर्स को आदेश दिया है कि वो अपने ड्रोन नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा कर दें. इसके साथ ही पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
जैसलमेर में सभी बाजारों को शाम 5 बजे तक बंद करने और रात 6 बजे से 12 घंटे के लिए ब्लैकआउट करने का आदेश दिया गया है. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि घर की खिड़कियों और दरवाजों से रोशनी बाहर न दिखे, इसके लिए आवश्यक इंतजाम करें.
हॉस्टल और पुस्तकालय भी बंद
साथ ही सभी हॉस्टल और पुस्तकालयों को भी बंद कर दिया गया है ताकि छात्र सुरक्षित रहें. सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार ने गुरुवार को नौ RAS अधिकारियों का तबादला किया. इनमें से पांच अधिकारियों को गंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर जैसे सीमावर्ती जिलों में खाली पदों पर नियुक्त किया गया है. वहीं जैसलमेर और बीकानेर में दो अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है.
नागौर और सीकर में भी दो उपखंड अधिकारियों का तबादला किया गया है. सरकार के इन कदमों से साफ है कि राजस्थान प्रशासन तनावपूर्ण हालात में नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए हरसंभव उपाय कर रहा है.