scorecardresearch
 

Rajasthan: सरकारी स्कूल की कक्षा में छत गिरने से 3 छात्राएं घायल, दो की हालत नाज़ुक

राजस्थान के हरसौली गांव के सरकारी स्कूल में छत का पटाव गिरने से तीन छात्राएं घायल हो गईं. लंच टाइम में खेल रहीं बच्चियों पर मलबा गिरा, जिससे दो की हालत गंभीर है. दोनों गंभीर बच्चियों को अलवर रैफर किया गया है. परिजनों ने निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, मामले की जांच जारी है.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती छात्रा.
अस्पताल में भर्ती छात्रा.

राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के हरसौली गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक कक्षा की छत का पटाव अचानक टूटकर गिर पड़ा. इस दर्दनाक हादसे में तीन छात्राएं घायल हो गईं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें अलवर रैफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना के समय कक्षा 3 की छात्रा पारुल, उसकी सहेली सानिया और एक अन्य छात्रा लंच टाइम में कक्षा के भीतर खेल रही थीं. इस दौरान अचानक छत का हिस्सा टूटकर उनके ऊपर गिर गया. जोरदार धमाका और बच्चों की चीख-पुकार सुनते ही स्कूल में हड़कंप मच गया. टीचर तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबे से बच्चियों को बाहर निकालकर इलाज के लिए हरसौली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें: सीवर की मौतों से गूंजा अलवर... दम घुटने से दो सफाईकर्मियों की मौत, वाल्मीकि समाज का उग्र प्रदर्शन

शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे

स्थानीय निवासी और घायल पारुल के पिता प्रीतम ने बताया कि स्कूल की छत हाल ही में मरम्मत के बाद बनी थी, लेकिन निर्माण में लापरवाही की गई थी. इसी कारण यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचे. घायल छात्राओं के माता-पिता भी अस्पताल पहुंच गए हैं. 

Advertisement

हरसौली गांव

जांच का बाद कार्रवाई का भरोसा

वहीं, पारुल और सानिया को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पारुल का सिटी स्कैन किया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चियों के सिर, हाथ-पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. परिजनों ने लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं शिक्षा विभाग ने जांच का बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement