राजस्थान में अलवर के उधोग नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की जान चली गई. यहां पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में पानी से भरे 6 फिट के गड्ढे में गिरने से दो मासूम बच्चे मौत के मुंह में समा गए. मरने वालों में एक तीन साल व दूसरा डेढ़ साल का बच्चा था. दोनों भाई थे और फैक्ट्री में खेलते समय पानी के गड्ढे में गिर गए थे. ये बच्चे 10 दिन पहले अपने परिवार के साथ अलवर आए थे. बच्चों के पिता दिलीप मजदूरी का काम करते हैं. जिस दौरान यह घटना हुई तब दिलीप फैक्ट्री में काम कर रहे थे.
फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक श्रवण कुमार ने बताया दिवांशु उर्फ विक्की की उम्र तीन साल और अंकुश राज की उम्र डेढ़ साल थी. ये लोग शेखपुरा बिहार के रहने वाले थे. दिलीप एमआईए औद्योगिक क्षेत्र स्थित पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है. वो करीब दस दिन पहले नौकरी के लिए काम करने बिहार से परिवार के साथ अलवर आया था और फैक्ट्री में ही अपने परिवार के साथ रहता था.
उसने आगे बताया- दिलीप जब फैक्ट्री में काम कर रहा था तब दोनों बच्चे फैक्ट्री में खेल रहे थे. तभी फैक्ट्री में करीब 6 फुट का पानी का गड्ढा था. जिसमें दोनों भाई खेलते हुए गिर गए. गड्ढे में गिरने के बाद दोनों भाइयों को तत्काल फैक्ट्री में कार्य करने वाले श्रमिकों ने बाहर निकाला और ईएसआईसी अस्पताल पहुंचाया. जहां विक्की की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
जबकि डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर अंकुश राज को गंभीर स्थिति के चलते जयपुर रैफर कर दिया. यहां पहुंचकर अंकुश राज की भी मौत हो गई. मृतक बालक अंकुश राज ओर विक्की अपने पिता के दो बेटे थे. इस मामले की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस ने मृतकों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां उनका पोस्टमार्टम करा कर शवों को परिजनों को सौंप दिया. दोनों बालकों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक बालक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.