scorecardresearch
 

अलवर में शराब पार्टी के बाद युवक की हत्या, दोस्तों पर पीट-पीटकर मारने का आरोप

राजस्थान के अलवर में 30 वर्षीय अनिल कुमार की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि अनिल के तीन दोस्तों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. चारों ने मिलकर शराब पार्टी की. फिर विवाद के बाद मारपीट हुई. अगली सुबह अनिल मृत मिला. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
मृतक की फाइल फोटो.
मृतक की फाइल फोटो.

राजस्थान के अलवर जिले में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतक अनिल कुमार (30 वर्ष) के परिजनों ने उसके तीन दोस्तों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परिजनों के मुताबिक, अनिल के दोस्त मोहित, दिलीप और सुधांशु उसे घर से बुलाकर ले गए थे. चारों दोस्तों ने शराब पार्टी की और इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि मोहित, दिलीप और सुधांशु ने अनिल पर लात-घूंसों और बेल्ट से हमला कर दिया. पड़ोसी राहुल ने बताया कि शराब ज्यादा पी लेने की वजह से मोहित, दिलीप और सुधांशु ने उसे फोन कर बुलाया था. जब वह गुलमोहर रोड पर पानी की कुंडी के पास पहुंचा तो उसने देखा कि अनिल को बुरी तरह पीटा जा रहा था. राहुल और अन्य स्थानीय लोग बीच-बचाव करने लगे, लेकिन आरोपी अनिल को बेरहमी से पीटते रहे.

यह भी पढ़ें: अलवर: JCB मालिक को बंधक बनाकर 2 लाख की लूट, विरोध करने पर तोड़ दिए दोनों पैर

Advertisement

गंभीर चोटें और अस्पताल में मौत

हमला करने के बाद आरोपी अनिल को घर पर फेंक कर चले गए. अगली सुबह जब अनिल नहीं उठा, तो परिजन उसे अस्पताल ले गए. मगर, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल जूरिस्ट ने बताया कि अनिल के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, सिर पर गहरी चोट लगी थी. शव का बिसरा लिया गया है और एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

अनिल मजदूरी करता था और उसका एक बड़ा भाई है. उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका था. उसकी शादी हो चुकी थी और दो बच्चे भी हैं, लेकिन पत्नी से विवाद के चलते वह मायके चली गई थी. वहीं, अलवर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. मोहित, दिलीप और सुधांशु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement