राजस्थान के जयपुर में एसी (AC) में ब्लास्ट होने के बाद घर के अंदर आग लग गई. दम घुटने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक प्रवीण वर्मा इंटीरियर डिजाइनर थे और उनकी पत्नी रेनू रिटायर्ड बैंक मैनेजर थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही थाईलैंड में रह रहे मृतक के बेटे को घटना की सूचना दी.
घटना जवाहर नगर इलाके के राम गली कॉलोनी नंबर-7 की है. यहां शनिवार देर शाम प्रवीण वर्मा और पत्नी रेनू कमरे में एसी चलाकर आराम से सो रहे थे. तभी एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग की लपटे उठने लगी. घर के अंदर आग की लपटें देख लोगों ने अग्निशमन दफ्तर को सूचना दी. इसके बाद दमकलकर्मियों ने घर के कांच तोड़ते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
ये भी पढ़ें- नोएडा के बाद अब गाजियाबाद में भी AC में ब्लास्ट, धू-धू कर जली बिल्डिंग, VIDEO
'पत्नी और पति बेड के पास पड़े मिले बेहोश'
मगर, घर के अंदर अंदर एंट्री ली, तो धुएं का गुबार की काली छाया नजर आई. इस दौरान कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. जब सर्च ऑपरेशन किया, तो एक तरफ पत्नी तो दूसरी तरफ पति बेड के पास बेहोश पड़े मिले. इसके बाद दंपती को उठाकर सीधे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. पति-पत्नी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
'पुलिस ने थाईलैंड में रह रहे बेटे को दी सूचना'
जानकारी के अनुसार, एसी में शॉर्ट सर्किट होने के बाद घर के कमरे में आग लग गई. इस दौरान कमरे में रखा सामान पुरी तरह जलकर राख हो गया. धुए में दम घुटने से 65 साल के प्रवीण वर्मा और उनकी पत्नी रेणु वर्मा (60) की मौत हो गई. मृतक दंपती का इकलौता बेटा हर्षित वर्मा थाईलैंड में डॉक्टर है, जो अपनी पत्नी के साथ विदेश में ही रहते हैं. उन्हें पुलिस ने सूचना दे दी है. उनके आने के बाद ही दंपति के शव सुपुर्द किए जाएंगे.