scorecardresearch
 

हनुमानगढ़ में दो गुटों में विवाद, युवक की हत्या से गांव में फैली सनसनी

हनुमानगढ़ के एक गांव में दो गुटों में विवाद हो गया था. सूचना पर पुलिस ने मौके पर तीन युवकों को घायल अवस्था में पाया. आनन-फानन उनको राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. वहां उपचार के दौरान मुखराम नाम के युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
हनुमानगढ़ में दो गुटों के बीच विवाद में एक युवक की मौत.
हनुमानगढ़ में दो गुटों के बीच विवाद में एक युवक की मौत.

राजस्थान के हनुमानगढ़ में दो गुटों के बीच विवाद हो गया. इसमें एक युवक की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

मामला हनुमानगढ़ के 13KSP गांव का है. जांच अधिकारी सुशील कुमार के अनुसार, गांव में विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. वहां तीन युवक घायल पड़े थे. आनन-फानन घायलों को हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. वहां उपचार के दौरान मुखराम नाम के युवक ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: Begusarai: परिवार का साथ और पत्नी-साले, ससुर की हत्या... जबरिया शादी के बाद दूल्हे ने किए 3 मर्डर, दो अरेस्ट

उन्होंने कहा कि गांव में दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. युवक की मौत मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. जांच-पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा कि झगड़े की वजह क्या थी. फिलहाल पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा 2020: सबूतों की कमी, पलटे गवाह और कमजोर पैरवी... ऐसे बरी हो गए डबल मर्डर के चार आरोपी

बीते दिनों राजस्थान के सीकर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का मर्डर कर दिया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि आरोपी महिला ने क्राइम से जुड़ी वेब सीरीज देखकर प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement