राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखण्ड में शुक्रवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की जान चली गई. नहाते समय पोखर में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार सरमथुरा कस्बे में एक परिवार बाड़ी शहर में मायरा ले जाने की तैयारी कर रहा था. घर पर मेहमान और रिश्तेदार जुटे हुए थे. इसी बीच घर के पास रहने वाले तीन बालक नहाने के लिए पास की पोखर में चले गए.
पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत
12 वर्षीय अजय पुत्र मनीष, 10 वर्षीय प्रियांशु पुत्र केशव और 8 वर्षीय हिमांशु पुत्र केशव जैसे ही पोखर में उतरे, वहां मौजूद गहरे गड्ढे में फंस गए. पानी का बहाव और गहराई अधिक होने के कारण तीनों डूब गए.
घटना के समय आसपास के लोगों ने बच्चों को डूबते देखा और शोर मचाया. मौके पर सरमथुरा पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला गया.
मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
डॉक्टर जीडी मीणा, ड्यूटी डॉक्टर, सरमथुरा अस्पताल ने बताया कि तीनों बच्चों की मौत पोखर में डूबने से हुई है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. इस घटना से पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.