scorecardresearch
 

जंगल में मिला था शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर 3 घरों में लगा दी आग, 8 थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते तीन घरों को आग के हवाले कर दिया. लोगों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी. फायर फाइटर्स ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की. इस मामले में पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
रंजिश में 3 घरों में लगाई आग.
रंजिश में 3 घरों में लगाई आग.

राजस्थान में भीलवाड़ा के कजलोदिया गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए ग्रामीणों ने जबरदस्त उत्पात मचाते हुए 3 घरों में आग लगा दी. एक पक्ष के लोगों के साथ मारपीट भी की, जिससे गांव का माहौल गरमा गया. बनेड़ा थाना सहित आसपास के 8 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. आग पर दो दमकल व पानी के टैंकरों की मदद से काबू पाया जा सका. पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है.

बनेड़ा थाना क्षेत्र के कजलोदिया गांव में पिछले दिनों एक युवक की मौत हो जाने पर आरोपी पीड़ित परिवार पर हत्या की आशंका जाहिर कर रहे थे. इसी रंजिश में आगजनी और मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया.

यह भी जानकारी मिली है कि कुछ महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोकने की कोशिश की. इसके बाद गुलाबपुरा, फुलिया, शाहपुरा, रायला, मांडल, बागोर व सदर पुलिस को भेजा गया. पुलिस ने मौके से भीड़ को खदेड़ा. वहीं फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. 

रंजिश में 3 घरों में लगाई आग.

घटना की सूचना मिलते ही बुलाई गई 8 थानों की पुलिस

सूचना मिलने के बाद बनेड़ा थाने सहित आसपास के 8 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. वहीं फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. आरोप यह भी है कि जब पुलिस घटनास्थल के लिए निकली तो रास्ते में महिलाओं ने रास्ता रोकने की कोशिश की थी.

Advertisement

घटना को लेकर क्या बोले थाना प्रभारी?

बनेड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र ताडा ने बताया कि कजलोदिया गांव में पिछले दिनों एक युवक कैलाश गुर्जर का शव जंगल में फांसी पर लटका मिला था. इसके बाद पुलिस ने एफएसएल टीम से साक्ष्य जुटाए और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया था. जांच में यह आत्महत्या का मामला निकला था, मगर कैलाश के परिजनों को संदेह था कि कल्याण मल गुर्जर के परिजनों ने उसे मार दिया.

थाना प्रभारी ने कहा कि इसी बात को लेकर कैलाश के परिवार वाले कल्याणमल गुर्जर के परिवार से रंजिश पाले हुए थे. बुधवार को समाज के बुजुर्ग की मौत पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए थे और रात को 50 से 60 महिलाएं और 30 से 40 पुरुषों ने एकराय होकर कैलाश की मौत का संदेह कल्याणमल गुर्जर और किशन गुर्जर पर जताया,

इसी के साथ उनके घरों पर धावा बोल दिया. घरों को आग लगा दी और उनके साथ मारपीट भी की. रात को तेज हवा चलने के कारण यह आग पास के गांव के खेत तक पहुंच गई.

(रिपोर्टः प्रमोद तिवारी)

Advertisement
Advertisement