राजस्थान के भरतपुर में एक कस्बे में कार ने दो बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी. फिर असंतुलित होकर एक किराने की दुकान में जा घुसी. दरअसल, ये बच्चे अपनी मां के साथ दुकान के बाहर खड़े थे. साथ ही कई और महिलाएं भी वहां खड़ी थीं. लेकिन इस हादसे में सिर्फ बच्चों को ही चोट लगी है. बाकी लोग बाल-बाल बच गए.
यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. घटना सेवर कस्बे की है. इस हादसे में 2 बच्चों के चोट आई है जिन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कार चालक घटना के बाद कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह एक शख्स कार में सवार होकर सेवर कस्बे से गुजर रहा था. तभी उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और उसने एक दुकान के बाहर खड़े बच्चों को टक्कर मार दी. फिर कार उसी दुकान में जा घुसी.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से बच्चों को टक्कर मारते हुए कार दुकान के अंदर घुस जाती है. तभी कार चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग गया. लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन पकड़ नहीं सके. वहीं, बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उनका इलाज जारी है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है. उसकी कार को भी जब्त कर लिया गया है. मामले में जांच जारी है.