राजस्थान के कोटपूतली बहरोड जिले में शिक्षा का मंदिर शर्मसार हुआ है. कस्बे के एक प्राइवेट स्कूल संचालक पर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की है. पुलिस ने स्कूल प्रबंधन और स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़िता का आरोप है कि स्कूल में होने वाले प्रोग्राम में सहायता करने के बहाने से स्कूल के डाायरेक्टर ने उसे कमरे में बुलाया और वहां ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
बहरोड के सदर थाना क्षेत्र में संचालित एक स्कूल संचालक पर पीड़िता ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पीड़िता का आरोप है कि जनवरी 2024 में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी करने के बहाने से प्रबंधक ने उसे स्कूल में बुलाया और स्कूल के कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस कार्य में स्कूल की एक महिला शिक्षिका ने भी उसका सहयोग किया.
पीड़िता ने बताया कि पहले वो स्कूल में पढ़ती थी. पढ़ाई पूरी होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने उसे शिक्षिका की नौकरी देकर स्कूल में नौकरी पर रखा था. उसने पहले भी कई बार गलत हरकत की थी.
इस संबंध में बहरोड के डिप्टी एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया है कि स्कूल प्रबंधन पर पूर्व में भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. स्कूल प्रबंधक पर स्कूल में अध्यनरत छात्राओं से स्कूल परिसर में साफ सफाई कराने, बच्चों से स्कूल में मजदूरी कराने, मारपीट करने व मीडिया कर्मियों को जान से मारने की धमकी देने सहित कई गंभीर आरोप पहले भी लग चुके हैं. ऐसे में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया साथ ही उसके बयान न्यायालय में दर्ज करवाए और मामले की जांच पड़ताल शुरू की है.