scorecardresearch
 

Rajasthan: सड़क हादसे के बाद भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में सांप्रदायिक तनाव, परिजनों ने की फांसी की मांग

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में एक सड़क हादसे के बाद 22 वर्षीय सीताराम कीर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. कार की प्याज ठेले से टक्कर के बाद भीड़ ने हमला किया. सीताराम विकलांग था और नुकसान भरपाई की पेशकश कर रहा था. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
मृतक का फोटो दिखाते परिजन.
मृतक का फोटो दिखाते परिजन.

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में 22 वर्षीय युवक सीताराम कीर की कथित तौर पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद से इलाके में भारी तनाव व्याप्त है. सीताराम टोंक जिले का रहने वाला था. वह सिकंदर, दिलखुश और दीपक नामक तीन साथियों के साथ जहाजपुर से टोंक लौट रहा था.

रास्ते में उनकी स्विफ्ट कार की टक्कर बाजार क्षेत्र में एक प्याज की ठेली से हो गई. इससे कुछ प्याज गिर गए. इसके बाद कार के चारों ओर 20 से अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोग पास की मस्जिद से भी आए थे. सीताराम एक हाथ से विकलांग था. उसने ठेलेवाले रईस फकीर को नुकसान की भरपाई करने की पेशकश की.

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में दर्दनाक हादसा, नदी पार करते वक्त बह गए बुजुर्ग, VIDEO वायरल

मगर, इसके बावजूद उसे बेरहमी से पीटा गया. आरोप है कि इसी पिटाई में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तीन अन्य साथियों को भी पीटा गया और कार की वायरिंग काट दी गई ताकि वे भाग न सकें. घायल हालत में सीताराम को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीताराम के भाई सोनू कीर ने बताया, 50 लोगों ने मेरे भाई को पीट-पीटकर मार डाला. हम चाहते हैं कि सभी आरोपियों को फांसी दी जाए.

Advertisement

वहीं, परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि वह झूठ बोल रही थी कि सीताराम की मौत हार्ट अटैक से हुई. घटना मस्जिद से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुई, जिस कारण सांप्रदायिक तनाव गहरा गया है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement