राजस्थान के दौसा जिले में पैसे के विवाद को लेकर एक 35 साल के शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रविवार देर रात सत्कार कॉलोनी में हुई.
आरोपी राहुल मीणा और उसके साथी ने विनोद बैरा के घर जाकर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, मृतक और आरोपी के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी के बीच पहले बहस हुई थी.
इसके बाद राहुल मीणा अपने साथी के साथ बैरा के घर पहुंचा और उस पर चाकू से हमला कर दिया. विनोद बैरा के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने बैरा को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पड़ोसियों ने बताया कि विनोद एक शांत स्वभाव का व्यक्ति था और वह अपने परिवार के साथ सत्कार कॉलोनी में रहता था.
पुलिस ने यह भी बताया कि घटना की वजह पैसे का विवाद है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि इस मामले में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.