scorecardresearch
 

राजस्थान में भोपाल के टैक्सी ड्राइवर की हत्या, मध्य प्रदेश के 3 युवकों ने गला घोंटा, शव रेलवे ट्रैक पर फेंका

आरोपियों ने भोपाल के टैक्सी चालक पंकज साहू को किराये पर लिया था, जो उसके साथ झालावाड़ गया, जहां उन्होंने अपने दो स्थानीय साथियों को शामिल करके ड्राइवर की हत्या कर दी.

Advertisement
X
(Photo: Representational )
(Photo: Representational )

राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक रेलवे स्टेशन के पास मिले एक टैक्सी चालक की हत्या के आरोप में मध्य प्रदेश से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए और टैक्सी चालकों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे. 

आरोपियों की पहचान राजेश उर्फ राहुल जाटव (21), अनिल कुमार (20) और अफजल (21) के रूप में हुई है, जो सभी मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के निवासी हैं. 

झालावाड़ डीएसपी उपाधीक्षक हर्षराज सिंह ने बताया कि उन्हें बुधवार रात सोयत से गिरफ्तार किया गया. तीनों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया और पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल दो अन्य स्थानीय लोगों को अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है.

दरअसल, करीब 25-30 वर्ष की आयु के टैक्सी चालक का शव जिस पर कई चोटें थीं, सोमवार शाम झालावाड़ में रेलवे स्टेशन के पास मिला था. जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि भोपाल में एक टैक्सी चालक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. 

डीएसपी ने बताया कि इसी दौरान लापता टैक्सी की डिटेल से मिलती-जुलती एक गाड़ी झालावाड़ के तीनधार इलाके में कम कीमत पर बिकती हुई देखी गई. आरोपियों ने भोपाल के टैक्सी चालक पंकज साहू को किराये पर लिया था, जो उसके साथ झालावाड़ गया, जहां उन्होंने अपने दो स्थानीय साथियों को शामिल करके ड्राइवर की हत्या कर दी.

Advertisement

उन्होंने साहू का तार से गला घोंट दिया और शव पर चाकू से वार किया ताकि ऐसा लगे कि वह ट्रेन से कुचला गया है. सिंह ने बताया कि आरोपियों ने शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया, उससे नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए.

बाद में गाड़ी एक स्थानीय निवासी मनीष नायक से बरामद की गई, जिसकी इस मामले में भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि पकड़े जाने पर आरोपी एक और व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे थे. वे कथित तौर पर एक लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए टैक्सी चालकों को निशाना बना रहे थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement