scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Quiz: जेपी दत्ता ने दीं बॉर्डर, LoC, रिफ्यूजी जैसी कई देशभक्ति फिल्में, किस मूवी के लिए राष्ट्रपति से मिला था अवॉर्ड?

Quiz: जेपी दत्ता ने दीं बॉर्डर, LoC, रिफ्यूजी जैसी कई देशभक्ति फिल्में, किस मूवी के लिए राष्ट्रपति से मिला था अवॉर्ड?

जेपी दत्ता को देशभक्ति फिल्मों को बनाने के लिए जाना जाता है. हालांकि, उन्होंने ज्यादा फिल्में नहीं बनाई हैं लेकिन उनकी गिनती बॉलीवुड के उम्दा निर्माता-निर्देशकों के रूप में होती है. जेपी दत्ता के जन्मदिन के मौके पर आइए हम लेकर आए हैं खास क्विज.

JP Dutta

1. जेपी दत्ता का पूरा नाम क्या है?

ज्योति प्रसाद दत्ता

ज्योति प्रकाश दत्ता

जीवन प्रकाश दत्ता

जय प्रकाश दत्ता

2. संजय दत्त की गिरफ्तारी के कारण जेपी दत्ता की किस फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई थी?

एलओसी: कारगिल

खलनायक

क्षत्रिय

रिफ्यूजी

3. निम्नलिखित में से कौन सी फिल्म जेपी दत्ता द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित है?

रिफ्यूजी

एलओसी: कारगिल

यतीम

सरहद

4. किस एक्टर को सबसे पहले LOC: कारगिल में संजय दत्त की भूमिका की के लिए ऑफर दिया गया था?

शाहरुख खान

संजय दत्त

अरशद वारसी

आमिर खान

5. जेपी दत्ता ने किस फिल्म के लिए राष्ट्रपति से राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता?

बॉर्डर

रिफ्यूजी

एलओसी: कारगिल

सरहद

6. फिल्मों की शूटिंग के दौरान निम्नलिखित में से कौन सा जेपी दत्ता का ट्रेडमार्क जाना जाता है?

5 कैमरा सेटअप

धीमी गति के शॉट्स

दोनों

दोनों में से कोई नहीं

7. जेपी दत्ता को कौन-सी फिल्म के नाम से जाना जाने लगा था?

बॉर्डर

सरहद

एलओसी

रिफ्यूजी

8. फिल्म उमराव जान किस उर्दू नॉवेल पर आधारित है?

उमराव जान अदा

उमराव जान

जेपी दत्ता

पलटन

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement